UP में जमानत पर रिहा हुए रेप के आरोपी ने एक और बच्ची को किया अगवा, 22 दिन बाद भी सुराग नहीं
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

जमानत पर रिहा हुए रेप केस के आरोपी ने जेल से निकलते ही एक दूसरी नाबालिग को अगवा कर लिया. मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सामने आया है. अगवा हुई बच्ची के पिता ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग के अगवा होने की शिकायत 5 फरवरी को दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक अगवा हुई बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
22 दिन बाद भी अगवा हुई लड़की का सुराग नहीं
पुलिस के अनुसार अगवा हुई बच्ची के पिता ने 5 फरवरी को दर्ज कराई अपनी शिकायत में आसिफ खान उर्फ छोटे बाबू पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है. पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी आसिफ खान 22 वर्ष का बताया गया है. 5 फरवरी को दर्ज हुई पुलिस शिकायत के आज 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अगवा हुई लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
आरोपी आसिफ पहले भी रेप केस में जेल जा चुका है. उसपर 17 साल की एक लड़की का रेप करने का आरोप है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार रेप के एक मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद आसिफ ने एक दूसरी बच्ची को अगवा कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर 22 दिन से लापता बेटी के इंतजार में परिजनों का हाल बेहाल है.
खबर अपडेट की जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
परिणय सूत्र में बंधे जीत अदाणी और दिवा शाह, गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
जब बड़े-बड़ों की कर दी थी बोलती बंद! पीएम मोदी के ‘मिसाइल’ यूं ही नहीं है एस जयशंकर
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार एयरफोर्स बेस पर अटैक, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला
February 24, 2025 | by Deshvidesh News