Dhoom Dhaam Teaser: सुहागरात पर रोमांस नहीं, चलीं ताबड़तोड़ गोलियां…यामी-प्रतीक कैसे छुड़ाएंगे शादी की रात मुसीबतों से पीछा?
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

एक्शन-कॉमेडी से भरपूर यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर ‘धूम धाम’ का टीजर आउट हो चुका है. एक मिनट 31 सेकंड के टीजर में एक्शन के साथ कॉमेडी भी देखने को मिली जहां फिल्म के मुख्य किरदार (यामी और प्रतीक) दुश्मनों को मजा चखाते नजर आए. फिल्म मेकर्स ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीजर को लॉन्च किया. टीजर की शुरुआत प्रतीक और यामी के साथ बैठने और बैकग्राउंड में ‘लाल दुपट्टे वाली जरा नाम तो बता’ गाने के साथ होती है. इसके बाद उनके कमरे में गुंडे घुस जाते हैं. चारों ओर गोलियों की बौछार के साथ टीजर में एक्शन का तड़का दिखता है.
फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का मिक्सअप कमाल का है. 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज को तैयार फिल्म दर्शकों को रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है. ‘धूम धाम’ में कोयल (यामी गौतम) गुस्सैल और साहसी लड़की के किरदार में हैं. वहीं, प्रतीक डरपोक लड़के के किरदार में हैं. टीजर से पहले ‘धूम धाम’ मेकर्स ने फिल्म का मजेदार फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा था, “रिश्ते के लिए हमें डीएम (डायरेक्ट मैसेज) ना करें क्योंकि हमारी शादी ‘धूम धाम’ से होने वाली है.”
सोशल मीडिया पर अखबार के डिजाइन में साझा पोस्टर में एक तरफ यामी गौतम और दूसरी तरफ अभिनेता प्रतीक गांधी की तस्वीर लगी है. यामी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “दूल्हा चाहिए, नाम कोयल चड्ढा (मुंबई) शादी योग्य उम्र, संस्कारी, आध्यात्मिक और घरेलू लड़की. सुशील परिवार.योग्य दूल्हे की तलाश है. शादी एक जंगली सवारी है और मैं कोई यात्री राजकुमारी नहीं हूं. अगर मेरे डॉगी (कुत्ता) तुम्हें पसंद करते हैं, तो रिश्ता पक्का समझो.”
वहीं, दूसरी ओर प्रतीक गांधी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “दुल्हन चाहिए. डॉ. वीर, उम्र 29 वर्ष, गुज्जू बॉय (गुजरात में रहने वाले लोगों को गुज्जू बॉय कहते हैं). पशु चिकित्सक. कुंवारे जीवन से रिटायर होना चाहता हूं इसलिए सही महिला की तलाश है. ड्राई राज्य (अहमदाबाद रॉक्स) में रहता हूं, लेकिन आपको हर हाल में प्यार करने के लिए तैयार हूं. एडवेंचर मेरा मध्य नाम है. आपके दिल में गरबा करूंगा. कृपया मुझसे 989*****2 नंबर पर संपर्क करें.”
‘धूम धाम’ के बारे में अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में प्रशंसकों को एक अपडेट भी दी थी. उन्होंने बताया कि ‘धूम धाम’ फिल्म के साथ वह प्रशंसकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. ऋषभ सेठ के निर्देशन में तैयार ‘धूम धाम’ को यामी के पति और निर्माता-निर्देशक आदित्य धर ने अपने भाई लोकेश धर के साथ प्रोड्यूस किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
झूठे आरोप… ममता बनर्जी पर BJP हमलावर, चुनाव आयोग ने बंगाल CM को दिया था जवाब
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
गठबंधन धर्म क्यों नहीं निभा रहे ‘INDIA’ वाले? केजरीवाल-अब्दुल्ला के बाद अब शरद पवार का आया बयान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी, अदाणी पावर 11% से अधिक उछला
January 14, 2025 | by Deshvidesh News