Toothache Remedies: दांत के दर्द से तुरंत राहत कैसे पाएं? दांत दर्द, दांतों का पीलापन और दांत के कीड़े से छुटकारा पाने के आसान नुस्खे
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Home Remedy for Teeth Pain: क्या आपके दांत में दर्द और आप दांत में दर्द के घरेलू उपाय (Gharelu Nuskhe) तलाश रहे हैं. आपके दांत का दर्द एक संकेत हो सकता है कि आपको दांत या मसूड़े में कोई समस्या हो. लेकिन इससे पहले आपके यह समझने की जरूरत है कि आपके दांत में दर्द क्यों (Dant me Dard kyu hota hai) हो रहा है. तभी आप दांत के दर्द से राहत पाने का सही तरीका (Dant Dard Se rahat kaise paye) अपना सकेंगे. दांत की परेशानी की जड़ क्या है यह समझ कर आप दांत दर्द का इलाज (Dant Dard Ka Ilaj) कर सकते हैं.
Dant dard ka gharelu Upay: वहीं हल्के फुल्के दर्द से राहत पाने के लिए यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खों (Dant Dard ke nuskhe) के बारे में जो दांत दर्द से तुरंत आराम दिला सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर तमाम घरेलू नुस्खों के बाद भी अगर आपके दांत में दर्द 1 या 2 दिन से ज्यादा रहती है, तो आप डॉक्टर से सलाह लें.
दांत दर्द से कैसे पाएं राहत | दांतों के दर्द को तुरंत कैसे दूर करें? | Dant Dard se Kaise Paye Rahat | Home and Natural Remedies for Toothache Pain
दांत दर्द से राहत पाने के लिए फिटकरी का नुस्खा : अगर दांत में कीड़े लग गए हैं, दांतों में पीलापन तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको करना बस यह है कि 1 चुटकी फिटकरी, के साथ 2 चुटकी सेंधा नमक और 2 लौंग लेकर इसे एक 1 गिलास पानी में उबाल लें. इसे हल्का ठंडा होने पर छानकर गरारे करें. ऐसा करने से आपको दर्द के दर्द से राहत मिलेगी. यह नुस्खा पायरिया की परेशानी से भी निजात दिलाता है.
Also Read: पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए टूथपेस्ट में ये चीज मिलाकर करें ब्रश, चमकदार दांत देख हो जाएंगे खुश
दांत दर्द से तुरंंत राहत दिलाएगा अमरूद : अगर आपके आसपास कहीं अमरूद का पेड़ है तो यह दांत के दर्द को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है. अमरूद की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और उसमें नमक मिलाकर कुल्ला करें.
दांत के कीड़े को खत्म करने के लिए इस्तेमाल करें अकरकरा के फूल : दांत के दर्द से राहत (Dant ka Dard kaise dur kare) पानी है तो आप अकरकरा के फूल का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए किसी तरह के जतन की जरूरत नहीं. आपको बस एक मिनट के लिए इस फूल को दांत पर रखना है. देखते ही देखते कुछ ही देर में दांत का दर्द दूर हो जाएगा. माना जाता है कि यह फूल फूल दांत में लगने वाले कीड़े को जड़ से खत्म कर सकता है.
दांत दर्द का नुस्खा : दांत के दर्द से परेशान हैं तो काली मिर्च पाउडर और नमक को बराबर मात्रा में लें. दोनों को मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और दर्द वाले दांत पर लगाएं. राहत मिलेगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सत्र 1, पेपर 2 के नतीजे जल्द होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
2000 रुपए में ये हैं सबसे बेहतरीन Wireless Earbuds, आज ही कर दें ऑर्डर
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
रोटी बनाने से पहले आटे में मिलाएं ये चीज, बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम करने में मिलेगी मदद, पेट भी रहेगा साफ
January 29, 2025 | by Deshvidesh News