Pariksha Pe Charcha 2025: 10 फरवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण और मैरी कॉम भी लेंगे भाग
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Pariksha Pe Charcha 2025 Date Announced: प्रधानमंत्री मोदी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ (Pariksha Pe Charcha 2025) की डेट आ गई है. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार, 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में किया जाएगा. पीपीसी के 8वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, अवनी लेखरा और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु (Sadhguru) भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान बच्चें स्ट्रेस को मैनेज करने के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने के हुनर को सीख सकेंगे.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत
बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में देश भर के कक्षा छठी से 12वीं के छात्रों के साथ शिक्षक, बच्चों के माता-पिता को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ संवाद करने का मौका मिलता है. इस साल 2500 चयनित छात्र-छात्रों को पीपीसी 2025 में लाइव होने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होती हैं. हालांकि इस बार कार्यक्रम में देश के कुछ मसहूर हस्तियां भी भाग लेंगी-जिसमें मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण और सद्गुरु का नाम शामिल है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने के तमाम टिप्स और ट्रीक देते हैं. यह कार्यक्रम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 (CBSE Board Exam 2025) के शुरू होने से पहले किया जाता है.
दीपिका पादुकोण बताएंगी मेंटल हेल्थ के बारे में
इस साल यह कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कार्यकर्म में सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम और अवनी लेखरा के रिकॉर्डेड वीडियो चलाए जाएंगे. पीपीसी 2025 कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु स्ट्रेस मैनेजमेंट और माइंडफुलनेस पर अंतर्दृष्टि साझा करेंगे. वहीं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बच्चों को बताएंगी. पीपीसी 2025 में मैरी कॉम (Deepika Padukone) और खेल चेंपियन अवनी लेखरा भी भाग लेंगी. आठ बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी मैरी कॉम और भारतीय पैरालंपिक शूटिंग पद्मश्री सम्मानित अवनी लेखरा अपनी दृढ़ता और चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव को सबके साथ शेयर करेंगी.
NEET पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे Doctor
परीक्षा पे चर्चा 2025 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पीपीसी 2025 के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए माई जीओ की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस साल परीक्षा पे चर्चा ने रजिस्ट्रेशन के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इस साल पीपीसी के लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो पीपीसी 2025 के लिए 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 3.3 करोड़ स्टूडेंट, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं टेस्टी चना चाट, खाने में टेस्टी और है बेहद हेल्दी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
हिंदू पंचांग से शनिवार को पूरा हो रहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का एक साल, पहली वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
Sheer Khurma Recipe: शीर खुरमा की ये रेसिपी कर लें नोट, आएगा ऐसा स्वाद की हर कोई पूछेगा कैसे बनाया
March 2, 2025 | by Deshvidesh News