The Bhootnii की पहली झलक रिलीज, भूतनी बनी मौनी रॉय, भगाने के लिए मंत्र पढ़ रहे संजू बाबा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

संजय दत्त जल्द ही हॉरर कॉमेडी द भूतनी में नजर आएंगे और मेकर्स ने महा शिवरात्रि के खास मौके पर इसका टीजर रिलीज कर दिया है. सिद्धांत सचदेव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक भी हैं. यह 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो की शुरुआत में संजय दत्त भगवान शिव के श्लोकों का पाठ करते सुनाई देते हैं. खौफनाक आवाजों और अननैचुरल गतिविधियों वाली एक पुरानी हवेली देखी जा सकती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम मौनी रॉय को भूत में बदलते और तबाही मचाते हुए देख सकते हैं. संजय दत्त को भूतों से लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है. वैसे ज्यादा कुछ क्लियर नहीं है लेकिन यह दिलचस्प लग रहा है.
इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, “इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई- #FridayThe18th! पहले कभी ना देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! #भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में!” एक फैन ने लिखा, “शानदार लुक संजय दत्त”. एक ने लिखा, “मौनी को देखो!”
चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर और 135 से ज्यादा फिल्मों की फिल्मोग्राफी के साथ, संजय दत्त ने बॉलीवुड में एक विरासत बनाई है. अपनी बड़ी-से-बड़ी स्क्रीन प्रेजेंस और करिश्माई पर्सनैलिटी के लिए जाने जाने वाले संजू बाबा की फैन फॉलोइंग शानदार है. काम के मोर्चे पर बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म डबल आईस्मार्ट में देखा गया था. पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस इस फिल्म में राम पोथिनेनी, काव्या थापर और सयाजी शिंदे लीड रोल में थे.
अब वह पंजाबी फिल्म शेरां दी कौम पंजाबी में नजर आएंगे जिसमें पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा उनके पास पैन-इंडिया रिलीज केडी: द डेविल, एक कॉमेडी एंटरटेनर हाउसफुल 5, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट और एक्शन थ्रिलर बागी 4 भी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में छोटा विमान क्रैश, कई घरों में लगी आग
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
“दिल्ली में कम हुए हैं अपराध”, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से क्या AAP के दावों की खुली पोल?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE बोर्ड एग्जाम के छात्रों को दिल्ली मेट्रो में बिना लाइन में लगे मिलेगी सीधी एंट्री, जानिए डिटेल्स
February 14, 2025 | by Deshvidesh News