Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, Adani Group के शेयरों में तेजी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

Stock Market Opening Bell: आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 120.30 अंकों की बढ़त के साथ 74,722.42 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की तेजी के साथ 22,588.15 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, बाजार में मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं.
अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी
वहीं, अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में आज भी तेजी देखी गई है. शुरुआती कारोबार में अदाणी पावर 2% से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. जबकि फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित बाकी शेयर अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.
ग्लोबल संकेतों का असर
शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुझानों का असर दिख रहा है.विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रहे हैं.
टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स
आज के टॉप गेनर्स शेयरों में Shriram Finance, Bajaj Finance, Hindalco, Bajaj Finserv और JSW Steel शामिल हैं.वहीं, गिरावट वाले शेयरों में Trent, SBI Life, Hero MotoCorp, Tech Mahindra और ONGC शामिल हैं.
पिछले पांच महीनों में बाजार में बड़ी गिरावट
बीते पांच महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 13-14% तक गिर चुके हैं. 27 सितंबर 2023 को सेंसेक्स ने 85,978.25 का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब 11,376 अंक गिर चुका है. निफ्टी ने 26,277.35 का उच्च स्तर छुआ था, जो अब 3,729 अंक नीचे है.
इस साल अब तक सेंसेक्स में 3,536.89 अंक यानी 4.52 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि निफ्टी 1,097.25 अंक यानी 4.64 प्रतिशत लुढ़क चुका है.
आगे बाजार का रुझान कैसा रहेगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, वैश्विक संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ब्रेस्ट पंपिंग के वक्त हाथ में शराब का गिलास लिए नज़र आईं एक्ट्रेस राधिका आप्टे, जानें ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अल्कोहल का सेवन कितना सही
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
प्रसिद्ध गायक और म्यूजिक डायरेक्टर प्रतुल मुखोपाध्याय का 82 वर्ष की आयु में निधन
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
हर जगह मिलेगी सफलता अगर आज से ये रामबाण तरीका अपना लिया, हर कोई पूछेगा कामयाबी का राज
January 15, 2025 | by Deshvidesh News