Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Stock Market Today: ट्रंप 2.0 की वापसी के चलते शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स 300 अंक उछला 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

Stock Market Today: ट्रंप 2.0 की वापसी के चलते शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स 300 अंक उछला

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. 20 जनवरी को BSE Sensex 76,978.53 के स्तर पर खुला, जो 359.20 अंकों (0.47%) की बढ़त दर्शाता है. वहीं, Nifty 50 ने भी शानदार शुरुआत की और 87.20 अंकों (0.38%) की बढ़त के साथ 23,290.40 के स्तर पर खुला है. शुरुआती सेंसेक्स कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77, 017.54 अंक पर ; निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार के अलावा ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय रुपया भी मजबूती के साथ खुला. आज सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 86.47 पर पहुंच गया.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) ने बीते दिन दो नई ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हासिल की हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक 54,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा इस वित्त वर्ष (2024-25) की शुरुआत में मिले ऑर्डर्स से तीन गुना ज्यादा है. इसके बाद, अदाणी एनर्जी के स्टॉक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.

निफ्टी प्राइवेट बैंक में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल में गिरावट देखी गई, जबकि अन्य सेक्टर्स में तेजी आई. निफ्टी प्राइवेट बैंक में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में विप्रो और कोटक बैंक ने 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की और वे प्रमुख स्टॉक्स के रूप में उभरे. वहीं, टॉप लूज़र्स में श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक शामिल रहे.

ट्रंप की ताजपोशी का बाजार पर असर

डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी की शाम को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी से भारतीय शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है.

इससे पहले, जब 6 नवंबर को ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत दर्ज की थी, तब सेंसेक्स में 901.50 अंकों की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई थी और यह 80,378.13 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया था. निफ्टी में भी 270 अंकों से अधिक की तेजी आई थी. 

क्या आज फिर शेयर बाजार में आएगी रिकॉर्ड तेजी?  

शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बाजार नई ऊंचाइयों को छूएगा या फिर किसी प्रकार की अस्थिरता देखने को मिलेगी.  

एक्सपर्ट्स की मानें तो  ट्रंप की नीतियों और उनकी घोषणाओं का सीधा असर वैश्विक और भारतीय बाजारों पर देखने को मिल सकता है. अगर ट्रंप की नीतियां व्यापार और निवेश के लिए अनुकूल साबित होती हैं, तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all