चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं? जानिए कैसे आएगी फेस पर कुदरती चमक
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

Coconut Oil For Blackheads Removal: चेहरे की चमक बढ़ाने और स्किन को साफ रखने के लिए ब्लैकहेड्स को हटाना बहुत जरूरी है. अक्सर हम डेली भागदौड़ के बीच अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और धीरे-धीरे चेहरे पर काले छोटे धब्बे या दाग दिखाई देने लगते हैं. ब्लैकहेड्स त्वचा की रोमछिद्रों में गंदगी और तेल के जमाव के कारण होते हैं. इन्हें सही तरीके से हटाया जाए तो त्वचा पर कुदरती चमक आ सकती है. नारियल तेल, जो कि एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, त्वचा की गहराई से सफाई करने और इसे पोषण देने में सहायक होता है. अगर आप भी अपने चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय जानना चाहते हैं, तो आइए जानें कि नारियल तेल में कौन-कौन सी चीजें मिलाकर ब्लैकहेड्स हटाए जा सकते हैं और चेहरा कैसे दमकता हुआ नजर आ सकता है.
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के कारगर उपाय | Effective Ways To Remove Blackheads From The Face
1. नारियल तेल और बेकिंग सोडा
नारियल तेल में बेकिंग सोडा मिलाने से यह एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. एक चम्मच नारियल तेल लें और उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, खासकर नाक और चिन पर. 5-7 मिनट तक मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह मिश्रण मृत त्वचा को हटाकर ब्लैकहेड्स साफ कर सकता है और त्वचा को मुलायम बना सकता है.
यह भी पढ़ें: रोज कितने मिनट तक तेज चलने से बॉडी फैट गायब हो सकता है? जानें वजन कम करने के लिए कितना पैदल चलें
2. नारियल तेल और हल्दी
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं. एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह उपाय त्वचा को चमकदार बनाता है और ब्लैकहेड्स को जड़ से हटाने में मदद करता है.
3. नारियल तेल और नींबू का रस
नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को टोन करने और ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक होते हैं. एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें. ठंडे पानी से चेहरा धो लें. यह मिश्रण त्वचा को ताजगी देता है और रोमछिद्रों को साफ कर सकता है.
4. नारियल तेल और शुगर
चीनी एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में काम करती है और ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेहतरीन है. दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच चीनी मिलाएं. इस मिश्रण से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट तक मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और उसे मुलायम बनाता है.
यह भी पढ़ें: नसों पर चिपके मोमी कोलेस्ट्रॉल को पिघलाकर गायब कर सकती हैं ये 3 चीजें, ब्लड सर्कुलेशन में नहीं आएगी रुकावट
इन बातों का रखें ध्यान:
- किसी भी मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें.
- हफ्ते में 2-3 बार इन उपायों का इस्तेमाल करें.
- चेहरा धोने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त पलटा डेल्टा एयरलाइंस का विमान, 18 घायल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अंजीर, पड़ जाएंगे लेने के देने, हो सकते हैं भारी नुकसान
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
तो इस वजह से पूरे दिन ठीक रहने के बाद शाम होते ही चढ़ जाता है बुखार, डॉक्टर ने बताए इसके कारण
January 31, 2025 | by Deshvidesh News