Stock Investment :45% से अधिक भारतीय युवा निवेश के लिए शेयरों को दे रहे प्राथमिकता: रिपोर्ट
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

निवेश के लिए 35 वर्ष के कम के 45 प्रतिशत युवा भारतीय शेयरों को प्राथमिकता दे रहे हैं.यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई.रिपोर्ट के मुताबिक, शेयरों की ओर से लोगों का झुकाव बढ़ने की वजह वित्तीय जागरूकता और टेक्नोलॉजी के कारण अच्छे निवेश विकल्प उपलब्ध होना एवं लंबी अवधि में वैल्थ क्रिएशन का लक्ष्य है.
रिसर्च फर्म 1लैटिस के साथ साझेदारी में स्टॉकग्रो की ओर से जारी की गई ‘इन्वेस्टर बिहेवियर इंडेक्स’ (आईबीआई 2025) रिपोर्ट के अनुसार, 81 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बताया कि वे शेयर बाजार में निवेश कर चुके हैं.यह बदलाव दर्शाता है कि अधिक युवा पारंपरिक बचत साधनों से दूर जा रहे हैं और प्रत्यक्ष इक्विटी निवेश को अपना रहे हैं.
1लैटिस के सीईओ अमर चौधरी ने कहा, “इक्विटी निवेश को वास्तव में एक वैल्थ क्रिएशन और पैसिव इनकम जनरेट करने के उपकरण के रूप में पहचाना जा रहा है.”
रिपोर्ट में बताया गया कि बढ़े हुए उत्साह के बावजूद वित्तीय शिक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.रिपोर्ट के अनुसार, 42 प्रतिशत गैर-निवेशकों को लगता है कि उनके पास निवेश शुरू करने के लिए आवश्यक ज्ञान की कमी है, जबकि 44 प्रतिशत इच्छुक निवेशक स्टेप-बाय-स्टेप मार्गदर्शन चाहते हैं.इसके अतिरिक्त, 38 प्रतिशत उत्तरदाता ऑनलाइन वीडियो कोर्स के माध्यम से सीखना पसंद कर रहे हैं.
स्टॉकग्रो के संस्थापक और सीईओ अजय लाखोटिया के अनुसार, “युवा निवेशक इक्विटी और एजुकेशन फर्स्ट-डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बदलाव के लीड कर रहे हैं.इसके कारण वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता पहले कभी इतनी नहीं रही है.”
डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म इस परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, 68 प्रतिशत उत्तरदाता निवेश सीखने और ट्रेडिंग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करना पसंद करते हैं. वहीं, रियल-टाइम जानकारी, एआई द्वारा दिए जाने वाले सुझावों और वर्चुअल ट्रेडिंग अनुभव जैसी सुविधाओं ने निवेश को अधिक आसान बना दिया है. करीब 50 प्रतिशत नए निवेशक रियल निवेश शुरू करने से पहले वर्चुअल मनी के साथ प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं.
बाजार में अस्थिरता निवेशकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, 51 प्रतिशत ने संभावित बाजार गिरावट के बारे में आशंका व्यक्त की है.रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल निवेश उपकरण महानगरीय क्षेत्रों से परे छोटे शहरों में भी पहुंच रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों को बौद्ध स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएगी कांग्रेस
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
होंठों के कालेपन को दूर कर देगी हल्दी, इस एक तरीके से Dark Lips पर लगाना कर दीजिए शुरू
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा, असफलता आखिरी मंजिल नहीं : JEE की छात्रा की सुसाइड वाली खबर पर गौतम अदाणी ने जताया दुख
February 13, 2025 | by Deshvidesh News