Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हीरो फिक्स, हीरोइन भी तय, गाना चल रहा है ‘तू मेरी आशिकी है’, फिर भी टाइटल पर कन्फ्यूजन! 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

हीरो फिक्स, हीरोइन भी तय, गाना चल रहा है ‘तू मेरी आशिकी है’, फिर भी टाइटल पर कन्फ्यूजन!

आशिकी ऐसा शब्द है जब भी आया, छा गया. फिर चाहे ये दर्शकों के दिलों में हो या फिर बॉक्स ऑफिस पर. एक आशिकी आई 35 साल पहले और दूसरी आशिकी आई 12 साल पहले. दोनों ही फिल्मों को खूब प्यार मिला. लेकिन आशिकी 3 कब आएगी? क्या आशिकी 3 आने वाली है? क्या हाल ही में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला का जो टीजर आया है, जिसमें कार्तिक गाना गा रहे हैं तू मेरी आशिकी है, क्या यही आशिकी 3 है या फिर कोई और टाइटल वाली फिल्म? ये एक ऐसी पहले बनकर सामने आई है, जो सुलझने का नाम नहीं ले रही है.

काफी समय से आशिकी 3 को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती रहीं. कभी किसी ने कहा कि फिल्म में तृप्ति डिमरी आ रही है तो कभी कोई विवाद सामने आया. लेकिन अब जब आशिकी का गाना सामने आया तो टाइटल पीछे रह गया. हो सकता है ये मेकर्स की कोई स्ट्रेटजी हो सकती है कि धीरे-धीरे टाइटल रिवील करें. वैसे भी आशिकी टाइटल को लेकर भी कई तरह की चीजें पिछले कुछ दिनोंमें देखने को मिली है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी कार्तिक आर्यन के फैन्स टाइटल को लेकर पूछ रहे हैं. हालांकि आईएमडीबी पर फिल्म का टाइटल आशिकी 3 ही बताया गया है. लेकिन मेकर्स ने जरूर इस टाइटल को अभी रिवील नहीं किया है. फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म दीवाली 2025 पर रिलीज हो रही है.

आशिकी शब्द से पहली बार फिल्म 1990 में आई और दो नए सितारों राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को लॉन्च किया गया. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. इस फिल्म के गानों का जुनून देखने वाला था और फिल्म को एक करोड़ का बजट था लेकिन इसने पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

फिर 2013 में एक और आशिकी आई. इस बार आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया. इस आशिकी ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और 15 करोड़ की फिल्म ने 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp