SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का रिजल्ट आखिर कब होगा जारी, परिणाम के इंतजार में पथराई आंखें
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

SSC MTS Result 2024 Kab hoga Jari: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच किया गया था. परीक्षा को हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 अब तक जारी नहीं किया गया है, ना ही आयोग ने इस संबंध में कोई अपडेट दिया है. यह भर्ती परीक्षा कुल 9,583 पदों के लिए थी, जिसमें भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों की आंखें परिणाम के इंतजार में पथरा गई हैं. उम्मीदवार सुबह उठकर कभी एसएससी की वेबसाइट पर जाते तो कभी न्यूज पोर्टल पर एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 को लेकर जारी अपडेट को ढूंढते हैं.
वहीं एसएससी एमटीए परीक्षा 2024 के संभावित कट-ऑफ की बात करें तो एक्सपर्ट की राय में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 कट-ऑफ 140 से 150 के बीच होगा. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को लिए यह कट-ऑफ 135 से 145, एससी के लिए 128 से 138 और एसटी के लिए 125 से 135 हो सकता है. अनंतिम कट-ऑफ अंक एसएससी द्वारा आधिकारिक पुष्टि के अधीन हैं. अंतिम कट-ऑफ एसएससी वेबसाइट पर परिणामों के साथ प्रकाशित किया जाएगा.
AIIMS में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बेसिक सैलरी 1,68,900-2,20,400 रुपये
खबरों की मानें तो आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट 2024 जारी करने की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली. और वह एसएससी एमटीएस 2024 रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करेगा. आयोग आने वाले दिनों में एसएससी एमटीएस रिजल्ट और हवलादर भर्ती परीक्षा 2024 की घोषणा करेगा, जिसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकेगा.
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच किया गया था. यह भर्ती परीक्षा कुल 9,583 पदों के लिए हुई थी, जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 6144 पद और हवलदार ((CBIC & CBN) के 3,439 पद शामिल हैं. इस परीक्षा में देशभर के लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा हिन्दी, इंग्लिश सहति 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में दो सत्र में आयोजित की गई थी. प्रत्येक सत्र 45 मिनट के लिए था. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे, दूसरे सत्र के पेपर में निगेटिव मार्किंग भी थी. एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 का आंसर-की 29 नवंबर 2024 को जारी किया गया था. इसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2024 थी.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने परिणाम और स्कोरकार्ड देख सकते हैं, साथ ही अंतिम कट-ऑफ अंक भी परिणामों के साथ प्रकाशित किए जाएंगे. एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा रिजल्ट 2024 की जांच के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 की जांच कैसे करें | How to download SSC MTS Scorecard 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद “MTS and Havaldar Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
पीडीएफ लिस्ट में उम्मीदवार अपने रोल नंबर का प्रयोग कर अपने रिजल्ट और स्कोर की जांच कर सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बालों की चमक खो गई है तो ये 7 नुस्खे आएंगे आपके बेहद काम, शाइनी हेयर पा लेंगी आप
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
जर्मनी के चुनाव में CDU/CSU गठबंधन को एग्जिट पोल में बढ़त, AfD दूसरे नंबर पर
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: मिडिल क्लास पर छप्पर फाड़ बरसी कृपा, टैक्सपेयर्स की भरेगी जेब, 13 पॉइंट में समझिए बड़े ऐलान
February 1, 2025 | by Deshvidesh News