Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे को गाड़ी ने मारी टक्कर, NH74 पर मचा बवाल 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे को गाड़ी ने मारी टक्कर, NH74 पर मचा बवाल

रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित एनएच 74 पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवरिये को किसी वाहन को टक्कर मारने के बाद  बाद कांवरियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के चलते हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच कांवड़ियों और पुलिस के बीच नोंक झोंक हो गई.

पुलिस ने कई घंटे बाद में कांवरियों से बातचीत कर मार्ग को वन वे कर जाम तो खुलवाया गया. लेकिन वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवरिये को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे कांवरिया को चोट आ गई. इससे गुस्साए सैकड़ों कांवरियों ने हाईवे पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया.

जाम की सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की. कांवड़ियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन से पूर्व में ही किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए महाशिवरात्रि पर काशीपुर मार्ग की यातायात व्यवस्था को वन वे करने की मांग की थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिससे कांवरियों के साथ सड़क हादसे हो रहे है. इस दौरान पुलिस और कांवड़ियों के बीच नोंक झोंक धक्का मुक्की भी हो गई.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp