SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, कहां और कैसे करें चेक, लेटेस्ट अपडेट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

SSC GD Admit Card 2025 Updates: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. वो यह कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा. एसएससी जीडी एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम चार दिन पहले जारी करेगा. आयोग एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी पर आयोग का नोटिस जारी, लेटेस्ट अपडेट
एसएससी जीडी एडमिट कार्ड की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं, हालांकि आयोग अपने यूजअल पैर्टन के आधार पर परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीद है कि एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 31 जनवरी या 1 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे.
SSC GD 2025: चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 से 25 फरवरी के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा कई चरणों में होगी. इसमें सीबीई यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, पीएसटी, पीईटी, मेडिकल एग्जामिनेशन (DME/ RME) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल हैं. पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को सीबीटी मोड में उनकी योग्यता के आधार पर राज्यवार, क्षेत्रवार और श्रेणीवार सूचीबद्ध किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 39,481 पदों को भरा जाना है.
SSC GD 2025: परीक्षा का प्रारूप
एसएससी जीडी में कंप्यूटर आधारित मोड में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक के दो अंक होंगे. इसमें चार भाग होंगे – जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, इंग्लिश और हिंदी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.
एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download SSC GD 2025 Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड (एक्टिव होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, माता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें.
ऐसा करते ही एसएससी जीडी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें और उसे सहेजें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Happy Valentine Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन, जानिए यहां
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सुपरस्टार वेंकटेश, राणा दग्गुबाती और परिवार के अन्य सदस्यों पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
CGSOS Open School: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 26 मार्च से, सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News