SSC CHSL 2024 Result: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी, वेरिफिकेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

SSC CHSL Result 2024 Shortlisted Candidates Provisional List: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल 2024 (CHSL 2024) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में है, जिसे उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में 10वीं, 12वीं मार्कशीट-सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट के साथ कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट
10वीं, सेकेंडरी सर्टिफिकेट
एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
दावा की गई समकक्ष शैक्षिक योग्यता के संबंध में आदेश या पत्र, जिसमें प्राधिकारी का उल्लेख हो.
कास्ट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
दिव्यांग सर्टिफिकेट
आयु में छूट के लिए प्रासंगिक प्रमाण पत्र
नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
अगर जरूरी हो तो एडमिशन सर्टिफिकेट
एसएससी सीएचएसएल 2024 कटऑफ
एसएससी सीएचएसएल सेक्शन 1, सेक्शन 2, टियर 2 के सेक्शन 3 के मॉड्यूल 1 में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी.
टियर-2 परीक्षा के लिए 39,835 शॉर्टलिस्ट
सीएचएलएल वैकेंसी का नोटिफिकेशन 8 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था. टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच किया गया था. नतीजे 6 सितंबर 2024 की जारी किए गए थे, जिसमें 39,835 उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे.
अगले चरण के लिए 27,092 का चयन
टियर-2 परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को किया गया था. टियर 2 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 4 फरवरी से 10 फरवरी 2025 के बीच ऑप्शन-कम-प्रीफरेंस ऑनलाइन जमा करना आवश्यक था. अपनी प्रीफरेंस बताने वाले कुल 27,092 उम्मीदवारों का चयन अगले चरण के लिए किया गया. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और मॉड्यूल-2 (डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट-डीईएसटी/टाइपिंग टेस्ट) क्वालीफाइंग नेचर का है, जिसके मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे.
एसएससी सीएचएसएल 2024 रिजल्ट कैसे जांचे (How to check SSC CHSL Result 2024)
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
अब Ctrl+F बटटन दबाकर अपना नाम सर्च करें.
अंत में पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बंधक रिहा नहीं किए गए तो खत्म हो सकता है सीजफायर : नेतन्याहू ने दी गाजा को चेतावनी
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
शिवरात्रि पर चढ़ाया जाता है बेलपत्र, लेकिन जान लें बेलपत्र कब तोड़ना चाहिए और कब नहीं
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
World Top 5: सूडान में अर्धसैनिक बल ने गांव पर बोला हमला, कम से कम 18 लोगों की मौत
January 20, 2025 | by Deshvidesh News