Somvar Vrat: सोमवार व्रत के दिन महादेव का इस विधि से करें पूजन, कुछ नियमों का रखें ख्याल
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

Somvar Vrat Vidhi: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. सोमवार के दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है. कहते हैं सोमवार (Monday) के दिन देवों के देव महादेव का पूरे श्रद्धाभाव से पूजन किया जाए तो जीवन में खुशहाली आती है, विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं और कष्टों का निवारण होता है सो अलग. ऐसे में भक्त सोमवार के दिन व्रत रखकर अपने आराध्य शिव (Lord Shiva) की पूजा करते हैं. सोमवार का व्रत रखने पर किस तरह पूजा की जाती है और किन बातों का ध्यान रखा जाता है, जानें यहां. पूरे मनोभाव से पूजा संपन्न करने पर महादेव प्रसन्न हो जाते हैं.
कब रखा जाएगा फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए इस दिन बन रहे खास योग के बारे में
सोमवार व्रत की पूजा विधि | Somvar Vrat Puja Vidhi
मान्यतानुसार सोमवार के दिन उठकर स्नान पश्चात महादेव का ध्यान लगाकर व्रत का संकल्प लिया जाता है. सूर्य देव को अर्घ्य देकर दिन की शुरुआत की जाती है. सुबह के समय ही मंदिर की सफाई की जाती है और गंगाजल का छिड़काव करने के बाद चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर महादेव और मां पार्वती की प्रतिमा को उसपर विराजित किया जाता है.
महादेव के समक्ष बेलपत्र, चंदन, फल, अक्षत और मिठाई आदि महादेव के समक्ष अर्पित किए जाते हैं. मां पार्वती को श्रृंगार की चीजें चढ़ाई जाती हैं. मंदिर में दीप जलाया जाता है, आरती की जाती है, शिव मंत्रों का जाप करते हैं और भोग लगाकर पूजा का समापन होता है. मंदिर जाने वाले भक्त इस दिन दूध, घी, शक्कर, दही और गंगाजल से रुद्राभिषेक करते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- शिवरात्रि के दिन दूध और दूध से बनी चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
- इस दिन सौलह श्रृंगार की चीजें भी दान में दी जा सकती हैं. इससे अखंड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त होता है.
- सोमवार के दिन गरीबों को वस्त्र और भोजन भी दान में दिए जा सकते हैं.
- सोमवार व्रत में तामसिक चीजों के सेवन से बचा जाता है. इस दिन व्रत का भोजन ही किया जाता है.
- व्रत को पूरा करने के लिए व्रत की कथा जरूर पढ़ें. सोमवार व्रत की कथा का पाठ करना बेहद शुभ होता है.
- सोमवार व्रत (Somvar Vrat) को खोलने के लिए प्रसाद खाया जाता है. प्रसाद खाकर व्रत खोलना शुभ होता है.
- कम से कम सौलह सोमवार के व्रत रखना शुभ माना जाता है.
- सोमवार व्रत के दिन महादेव ही नहीं बल्कि चंद्रमा की पूजा करना भी शुभ होता है.
करें इन मंत्रों का जाप
– ।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
– शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
LA Wildfire: लॉस एंजिसिल में यूक्रेन की GDP के बराबर इकोनॉमी स्वाहा, जानिए अब तक कितना हो चुका नुकसान
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञ एजेंसी का गठन किया
February 18, 2025 | by Deshvidesh News