महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें… प्रयागराज में कितनी भीड़, कहां-कहां लगा है जाम, जान लीजिए हर अपडेट
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ 2025 लोगों को जीवनभर याद रहेगा. तीन जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. अब महाकुंभ के सिर्फ 16 दिन बाकी बचे हैं. यह 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इस बीच लोगों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी की ये सोच है कि 144 साल बाद बने इस महासंयोग के दौरान हम भी गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर लें. इसीलिए भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. सरकार के मुताबिक पिछले 27 दिनों में 43 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. सात फरवरी को शुक्रवार से लेकर नौ फरवरी को रविवार तक प्रयागराज में जाम से बुरा हाल रहा. आज भी हालात खराब है. प्रयागराज पहुंचने वाली हर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. लाखों लोग जाम में फंसे हैं. यह जाम 2 या 4 घंटे नहीं बल्कि पिछले 70 से ज्यादा घंटों से लगा हुआ है. आखिर इस महाजाम की वजह क्या है जानिए.
प्रयागराज संगम स्टेशन संगम घाट के पास होने की वजह से इस स्टेशन पर ज्यादा भीड़ पहुंची है. यहां से संगम घाट सिर्फ 3 कमी की दूरी पर है तो इतने ज्यादा लोग पहुंच गए कि स्टेशन को बंद करने की नौबत आ गई. लेकिन प्रयाग जंक्शन यात्रियों के लिए अभी भी खुला हुआ है.

(प्रयागराज रेलवे स्टेशन का हाल देखिए)
कहां कितना जाम है, यहां देखें
गूगल मैप बता रहा है कि बनारस से प्रयागराज जाने वाले रास्ते में भीषण जाम देखा जा रहा है. लहरतारा रोड पर भयानक जाम है. सोमवार सुबह 9.55 बजे प्रयागराज के भीतर कमला नेहरू रोड पर जाम लगा था. वही भारद्वाज आश्रम रोड से अमरनाथ झा मार्ग से काफी आगे तक जाम से बुरा हाल है. वहीं झूंसी के पास भी ट्रैफिक जाम है. सुनीता सिंह, सीता सिंह महाविद्यालय मार्ग के पास भी जाम लगा हुआ है.

(बनारस से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति)
उत्तर प्रदेश के चंदौली से प्रयागराज जाने वाले रास्ते से सुबह 9.30 बजे जगह-जगह जाम देखा गया. प्रयागराज में ग्रांड ट्रंक रोड हो या झूंसी रोड या फिर अलोपी माता मंदिर, हर जगह वाहन खड़े हुए हैं. लोग रास्ते में भी फंसे हैं. पंडितपुर के पास भी जाम से हाल बुरा है.

(चंदौली से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति)
सोनभद्र से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर सुबह 9.40 बजे दो जगहों पर जाम देखा गया. बाकी रास्ता साफ था. लेकिन प्रयागराज में घुसने से पहले हर सड़क जाम से बेहाल नजर आ रही है.

महास्नान की प्लानिंग से बढ़ी भीड़
जब से महाकुंभ शुरू हुआ है, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज का रुख कर रहे हैं. वहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम कुछ ऐसा है कि सड़कों पर सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. सड़क के खाली हिस्से तो कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं. मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद वहां पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या पहले तो कम हुई थी, लेकिन फिर लोगों ने सोचा कि फिलहाल कोई अमृत स्नान तो है नहीं तो ऐसे में यह मौका स्नान के लिए सही होगा. वीवीआईपी मूवमेंट भी लगभग खत्म हो चुका है. पीएम मोदी और सीएम योगी भी प्रयागराज आकर वापस आ चुके हैं. ये सोचकर भीड़ फिर उमड़ पड़ी. फिर क्या था लग गया महाजाम.

मध्य प्रदेश से प्रयागराज के रास्ते में लगा जाम
शनिवार, रविवार की छुट्टी ने खराब किया प्लान
ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि छुट्टी के दिन महाकुंभ जाना सही रहेगा. शनिवार और रविवार दो दिन की छुट्टी तो सोने पर सुहागा जैसा हो गया. बस इसी सोच के साथ लोग अपने घरों से प्रयागराज के लिए निकल पड़े. अब लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं. बहुत से लोग तो घाटों तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं. वहीं जो जा रहा है उनको कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है.

(प्रयागराज में भारी भीड़)
महाकुंभ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंची हैं. वो संगम में डुबकी लगाएंगी. उनका कई मंदिरों में भी पूजा- अर्चना का कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक, वह बड़े हनुमान मंदिर और अक्षय वट का दर्शन करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं.
Governor of Uttar Pradesh Smt Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath received President Droupadi Murmu on her arrival at Prayagraj. pic.twitter.com/cQnZzPcQar
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 10, 2025
दूसरे राज्यों से आने वाले ध्यान दें
अगर आप मध्य प्रदेश से प्रयागराज जा रहे हैं तो आपको खास ध्यान देने की जरूरत है. मध्य प्रदेश के बॉर्डर से लेकर प्रयागराज तक भयंकर जाम है. महाकुंभ की वजह से मध्य प्रदेश में भी जाम देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए सीएम मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि लोग व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रयागराज पहुंचने वाले रास्तों पर 10-15 किमी लंबा जाम लगा है.
ये भी पढ़ें: फ्रांस दौरे पर AI समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी; दोनों देशों के बीच किस एजेंडे पर होगी बात; 10 प्वाइंटर्स में जानें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
2 बड़े स्टार, 100 करोड़ का बजट, 29 गाने…फिर भी फ्लॉप हुई ये फिल्म, फायदा छोड़िए बजट तक नहीं कर पाई वसूल
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
पापा बहुत बहुत दुखी हैं… राज बब्बर को शादी में ना बुलाने पर प्रतीक बब्बर के फैसले पर सौतेले भाई आर्य का रिएक्शन
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार दुर्घटना, एक शख्स की मौत, एक बच्चा घायल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News