School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi’s School Winter Vacation Extended: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे और शीत लहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. राजधानी दिल्ली में अब 16 जनवरी 2025 को नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के स्कूलों में भी सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. दिल्ली के कई स्कूल 9 जनवरी से खुलने वाले थे, लेकिन कई स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं, वहीं कई स्कूल में नर्सरी से आठवीं क्लास के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं.
AILET 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट आज शाम 6 बजे, सीट सिक्योर करने के लिए 15 जनवरी तक करें फीस का भुगतान
यूपी में स्कूल 14 जनवरी तक बंद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश दिया है कि कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 के बीच बंद रहेंगे. वहीं नोएडा में कक्षा 8वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. वहीं आगरा और मथुरा जिला मजिस्ट्रेट ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी, 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं राजधानी लखनऊ में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी.
हरियाणा के स्कूल 15 जनवरी तक बंद
हरियाणा में प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. स्कूल 16 जनवरी 2025 से नियमित कक्षाओं के साथ फिर से शुरू होंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी से 11 फरवरी, 2025 तक स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.
झारखंड में 12 जनवरी तक बंद
झारखंड में ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने 7 जनवरी से 11 जनवरी, 2025 तक सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है. ताकि बच्चों को मौसम की मार से बचाया जा सके.
UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर, कौन कर सकता है अप्लाई
इस राज्य में 28 फरवरी तक स्कूल बंद
जम्मू और कश्मीर में 10 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां लागू हैं. राज्य में कक्षा 5वीं तक के लिए 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट को 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश दिया गया है.
संक्रांति की छुट्टियां घोषित
तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीजी बीआईई) ने इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए 11 जनवरी से 16 जनवरी, 2025 तक संक्रांति की छुट्टियां घोषित की हैं, जबकि कॉलेज 17 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी से डरे करण वीर मेहरा! घरवालों के साथ मिलकर की इविक्शन का साजिश ?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
भद्दे कमेंट पर बुरे फंसे रणवीर इलाहबादिया और समय रैना, FIR दर्ज; जानें सीएम फडणवीस क्या बोले
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है अटैक, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट: दिल्ली पुलिस सूत्र
January 15, 2025 | by Deshvidesh News