भद्दे कमेंट पर बुरे फंसे रणवीर इलाहबादिया और समय रैना, FIR दर्ज; जानें सीएम फडणवीस क्या बोले
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय कॉमेडियन समय रैना अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Talent) को लेकर खबरों में रहते हैं. जब भी उनके शो का कोई नया वीडियो आता है तो लोगों के बीच उसका वायरल होना तय रहता है. इस बार उनके शो पर जाने-माने यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहबादिया नजर आए थे, जिन्होंने शो में माता-पिता से जुड़ा ऐसा अश्लील सवाल पूछा कि लोग भड़क उठे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले के तूल पकड़ने पर रणवीर और समय रैना के साथ शो के आयोजकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इंडियाज गॉट लेटेंट के वीडियो को देख लोग रणवीर की आलोचना कर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि वो इतना घटिया कैसे सोच सकते हैं?
रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज
रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई. यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की गई है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत की गई और कड़ी करवाई करने की मांग की गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. रणवीर पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है.
मामले के तूल पकड़ने पर क्या बोले CM फडणवीस
इंडियास गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है. मुझे पता चला है कि भद्दे तरीके से चीज़ो को चलाया गया है, जो बिलकुल गलत है. Freedom of Seech सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब ख़त्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते है. ये ठीक नहीं है. हर किसी की मर्यादाएं है, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किये हैं. अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.
महिला आयोग को भी लिखा गया लेटर
इलाहाबादिया और अन्य कॉमेडियनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फलसंकर और राज्य महिला आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई टिप्पणियां महिलाओं का अपमान करने के समान हैं और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. शिकायत में इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अपूर्व मखीजा समेत अन्य का नाम है.
इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करने की मांग
वकीलों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के बयान केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से दिए गए थे. उन्होंने मांग की है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को बंद किया जाए और कॉमेडियन और शो के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. इससे पहले, इलाहबादिया की टिप्पणी पर लोगों का गुस्सा फूड पड़ा, जिसमें कई लोगों ने दावा किया था कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ जैसे शो में अश्लीलता को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है. इस पर बोलने वालों में पत्रकार और गीतकार नीलेश मिसरा भी शामिल हैं. इलाहबादिया की टिप्पणी की एक क्लिप साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इन कलाकारों में ज़िम्मेदारी की कोई भावना नहीं है.”
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों पर तालियां बजना हमें चिंतित करता है. “यह रचनात्मक नहीं है, यह विकृत है और हम विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं बना सकते. यह तथ्य कि इस बीमार टिप्पणी पर ज़ोरदार तालियां बजीं, हमें सभी को चिंतित करता है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस फिल्म के आगे पानी कम था दृश्यम का सस्पेंस, 32 करोड़ की फिल्म ने की 457 करोड़ की कमाई, ट्विस्ट देख कई दिनों तक सो नहीं पाए थे लोग
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
Jobs Rejection Reasons: इन कारणों से भी नहीं मिलती आसानी से नौकरी, जितनी जल्दी हो सके कर लें सुधार
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Assembly Session 2025 : सदन में आज CAG की 14 रिपोर्ट्स पेश करेगी बीजेपी, जानें अपडेट्स
February 25, 2025 | by Deshvidesh News