SBI म्यूचुअल फंड का नया जननिवेश SIP किया लॉन्च, सिर्फ ₹250 में शुरू करें निवेश
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने जननिवेश SIP (Systematic Investment Plan) की शुरुआत की है. जिसमें सिर्फ ₹250 प्रति महीने की छोटी रकम से भी म्यूचुअल फंड (Mutual fund) में निवेश किया जा सकता है. इसका मकसद छोटे निवेशकों और पहली बार निवेश करने वालों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का मौका देना है.
जननिवेश SIP की खास बातें
- सिर्फ ₹250 से शुरू करें निवेश– इससे छोटे निवेशक भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे.
- SBI YONO, पेटीएम, जेरोधा, ग्रो (Groww) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
- गांव, छोटे शहरों और पहली बार निवेश करने वालों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
SEBI चेयरपर्सन ने कहा – ‘ये मेरा सबसे बड़ा सपना था’
इस नई योजना को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने लॉन्च किया और इसे ‘सबसे प्यारा सपना’ बताया. माधबी पुरी बुच ने लॉन्च पर कहा कि ₹250 से निवेश शुरू करने की सुविधा उनका सबसे बड़ा सपना था.
उन्होंने कहा, “भारत में जैसे-जैसे धन बढ़ रहा है, उसे हर किसी तक पहुंचाने की जरूरत है. यह सिर्फ एक निवेश स्कीम नहीं, बल्कि सही मायनों में जननिवेश (Public Investment) है.”
SBI म्यूचुअल फंड के MD ने क्या कहा?
SBI म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर नंद किशोर ने कहा कि हम छोटे निवेशकों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. इसलिए, जननिवेश SIP को बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
SIP से हर कोई कर सकेगा सेविंग और इन्वेस्टमेंट
बता दें कि यह योजना उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो छोटी-छोटी रकम निवेश करके भविष्य के लिए बड़ी बचत (savings) करना चाहते हैं. यह योजना पेटीएम (Paytm), जेरोधा (Zerodha) और ग्रो (Groww) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड SIP में निवेश का ये है सही फॉर्मूला, जानें स्मार्ट तरीके और टिप्स
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सर्दियों में इस वायरस के कारण होती हैं पेट की ये दिक्कतें, इन चीजों से बना लें दूरी, जानें इंफेक्शन से बचने के उपाय
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Live Updates: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ के कुडलवाड़ी इलाके में दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
भारत में औसतन इतने घंटे काम करते हैं लोग, जानिए सबसे लंबे वर्किंग आवर वाले कौन से हैं टॉप 10 देश
January 14, 2025 | by Deshvidesh News