23 वर्षीय अवनीत कौर ने सुनाई अपनी ‘लव स्टोरी’! लिखा- मैं और मेरा…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

23 वर्षीय एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अवनीत कौर ने आखिरकार अपनी लव लाइफ के बारे में बात की. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार अंदाज में ‘लव स्टोरी’ सुनाई. अवनीत कौर सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और अपनी शानदार पोस्ट को प्रशंसकों संग साझा करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बिस्तर पर लेटी हुई एक शॉर्ट वीडियो साझा की. शॉर्ट वीडियो में वह ब्राउन रंग की स्वेटशर्ट पहने सेल्फी लेती नजर आईं.
अवनीत ने कैप्शन में लिखा, “मैं और मेरा बिस्तर, यह एक लव स्टोरी है.” एक अन्य स्टोरी में अभिनेत्री ने बताया था कि वह इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं. बताया कि उन्होंने 13 डिग्री तापमान में शूटिंग की. हालांकि, उन्होंने प्रोजेक्ट का ब्योरा नहीं दिया. नहीं बताया कि वो फिल्म की या किसी सीरीज की शूटिंग के लिए वहां पहुंचीं हैं.

पिछले हफ्ते ही अवनीत अबू धाबी में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं, जिसे उन्होंने बेस्ट बताया और कहा कि वापस जाकर लोगों संग उन हसीन पलों को शेयर करना चाहती हैं. अवनीत ने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज में कॉन्सर्ट के कई वीडियो साझा किए थे.

एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2010 में डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ लिटिल मास्टर्स से करियर की शुरुआत की थी. साल 2012 में ‘मेरी मां’ से अवनीत ने अभिनय यात्रा शुरू की। इसके बाद वह ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’, ‘झलक दिखला जा’ में नजर आईं. 2013 में उन्होंने ‘सावित्री – एक प्रेम कहानी’ और ‘एक मुट्ठी आसमान’ में काम किया.
अवनीत ने साल 2014 में रिलीज प्रदीप सरकार की ‘मर्दानी’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. जून 2023 में अभिनेत्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कंगना रनौत की ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आई थीं. जून 2024 में उन्होंने सनी सिंह के साथ ‘लव की अरेंज मैरिज’ की. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ की घोषणा 2024 के कान फिल्म महोत्सव में की गई थी. यह उपन्यास मैडोना इन ए फर कोट पर आधारित है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन था रेखा का पहला प्यार और लुक-छुप कर रचाई थी शादी! धोखे ने बदल थी एक्ट्रेस की दुनिया
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
राजस्थान: सिरोही में जहरीला पदार्थ खाने से 15 बंदरों की मौत, लोगों ने की जांच की मांग
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
350 दिन से दर्शकों के दिलोदिमाग पर छाई है साउथ की ये एक्शन फिल्म, ना ये पुष्पा 2 और ना ही कल्कि 2898 एडी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News