Saif Ali Khan Attacked: सैफ की रीढ़ से निकला 2.5 इंच का चाकू, हुआ स्पाइनल फ्लूड लीकेज, क्या होता है Spinal Fluid, क्या होता है अगर ये होने लगे लीक
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Saif Ali Khan had spinal fluid leakage post attack: सैफ अली खान पर हमले की खबरें लगातार सुर्खियों में है. उसके बाद से उनके फैंस की नजरें उनके हेल्थ अपडेट पर टिकी हुई हैं. इस हादसे के दौरान सैफ अली खान को चाकू से गंभीर चोट आई है. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था तब तक भी उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू धंसा हुआ था. जिसकी वजह से उनकी रीढ़ हड्डी से फ्लूड लीक हो रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी पहले चाकू निकाला और उसके बाद स्पाइनल फ्यूल लीकेज की परेशानी को रिपेयर किया.
स्पाइनल फ्लूड लीकेज क्या होता है और कैसे होता है उसका इलाज | What Is Spinal Fluid Leakage And Its Treatment
सर्जरी से रुका लीकेज
लीलावती हॉस्पिटल के डॉ. डांगे ने मीडिया को ये सैफ अली खान की सेहत से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब वो हॉस्पिटल आए थे तब उनके शरीर पर जगह जगह घाव के निशान थे. उनके Thoracic Spinal Cord में चाकू लगा हुआ था और गंभीर इंजुरी थी. जिसके लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई. इस सर्जरी में उनकी रीढ़ की हड्डी में हुए स्पाइनल फ्लूड लीकेज को भी रोका गया.
डॉक्टर्स ने अब ये जानकारी भी साझा की है कि ट्रीटमेंट के बाद सैफ अली खान की हालत स्टेबल है. अब लीलावती हॉस्पिटल की टीम ये डिसाइड करेगी कि सैफ अली खान को आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में कब शिफ्ट किया जा सकता है.
क्या होता है स्पाइनल फ्लूड लीकेज?
स्पाइनल फ्लूड लीकेज को ही Cerebrospinal Fluid (CSF) लीक होना भी कहते हैं. ये लीकेज तब होता है जब शरीर में मौजूद Dura Mater में होल हो या वो कहीं से फट जाए. ये एक ऐसी मेंब्रेन होती है जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के आसपास होती है. Cerebrospinal Fluid का असल काम होता है ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड को प्रोटेक्ट करना. ये इन दोनों के लिए एक कुशनिंग का भी काम करते हैं. Dura Mater में कोई भी डिपेक्ट होने पर ये फ्लूड लीक होने लगता है.
ये हालात अलग अलग परिस्थिति की वजह से बन सकते हैं. जैसे ट्रॉमा होने पर, सर्जरी होने पर या किसी मेडिकल प्रोसीजर के दौरान भी ये हो सकता है. Cerebrospinal Fluid का लीकेज रीढ़ की हड्डी के पास से या फिर ब्रेन के आसपास से भी हो सकता है.
कितना गंभीर है ये लीकेज
Cerebrospinal Fluid का लीक होना कितना गंभीर है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि लीकेज किस जगह हुआ है. साथ ही किस वजह से हुआ है और कितनी देर के लिए हुआ है. ये सारे फेक्टर्स इसकी गंभीरता को तय करते हैं.
कैसे समझें कि Cerebrospinal Fluid लीक हो रहा है?
Cerebrospinal Fluid लीक होने का सबसे बड़ा सिंप्टम है सिर में तेज दर्द होना. ये सिर दर्द आम सिर दर्द से थोड़ा अलग होता है. क्योंकि ये दर्द खड़े होने पर या लेटने पर और बढ़ जाता है. ज्यादा गंभीर मामलों में नाक और कान से भी फ्लूड बहने लगता है.
इसके अलावा जो लक्षण होते हैं उसमें नोजिया होना, गले में जकड़न महसूस होना, चक्कर आना और लाइट एवं साउंड के प्रति ज्यादा सेंसिटिविटी महसूस होना शामिल है. इन लक्षणों के अलावा कानों में रिंगिंग जैसा साउंड भी लगातार सुनाई दे सकता है.
इस तरह होता है ट्रीटमेंट
Cerebrospinal Fluid के लीकेज को ठी करने के लिए एक सामान्य इनवेसिव प्रोसेस अपनाई जाती है. इसके लिए मरीज का अपना ही ब्लड ही लीकेज के पास इंजेक्ट किया जाता है. ब्लड की वजह से उस जगह पर क्लॉट बन जाता है. जो टियर को सील कर देता है. जिसकी वजह से Cerebrospinal Fluid का लीकेज रुक जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
न्यायपालिका तक पहुंच को ‘हथियार’ बनाया जा रहा है: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से मुलाकात क्यों है खास, जानिए
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
1 महीने तक रोजाना खाली पेट चबा लें एक लौंग, फिर देखें कमाल, फायदे ऐसे की रोज खाएंगे
February 28, 2025 | by Deshvidesh News