क्या आपने भी देखी है हेमा मालिनी की मां ? ड्रीम गर्ल की मां का पुराना वीडियो आया सामने
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने अपने दौर में सिल्वर स्क्रीन पर बादशाहत कायम की है. एक दौर था जब हेमा मालिनी की खूबसूरती बॉलीवुड के सिर चढ़कर बोलती थी. हेमा मालिनी ने अपने दौर के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ काम किया और ढेर सारी सुपरहिट फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज किया. कम ही लोग जानते हैं कि हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती बॉलीवुड में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करती थी. इसके साथ साथ जया चक्रवर्ती फिल्में भी प्रोड्यूस किया करती थी. हेमा मालिनी अपनी कामयाबी के पीछे अपनी मां का एक बड़ा हाथ बताती आई है. एक बार एक शो के दौरान हेमा मालिनी की मां ने उनके जन्मदिन पर प्यारा सा संदेश भेजा जिसे सुनकर हेमा मालिनी हंस पड़ी थी.
मां ने कहा इससे ज्यादा ऊपर जाने की जरूरत नहीं है
बात हो रही है जाने माने शो जीना इसी का नाम है. इस शो को फारुख शेख होस्ट करते थे और हर सप्ताह इस शो में कई सितारे आते थे. जब हेमा जी इस शो में आईं तो फारुख शेख ने उनकी मां का एक प्यारा सा संदेश सबके साथ शेयर किया. इस क्लिप में हेमा मालिनी की मां कह रही हैं- शानो शौकत, तरक्की, सुख सभी कुछ मिल गया, और क्या चाहिए. जितना ऊपर पहुंचना चाहिए था, वहां पहुंच गए हो. अब इससे और ज्यादा आगे जाने की जरूरत नहीं है. इससे ज्यादा लालच सही नहीं है. जिस स्टेज पर हो, उसी पर कायम रहो. इस बात को सुनकर ना केवल हेमा जी हंस पड़ी बल्कि शो में आए लोग भी हंसने लगे.
तमिल फिल्म के जरिए किया एक्टिंग डेब्यू
हेमा मालिनी शुरू से ही अपनी मां से काफी अटैच रही हैं. उनका मानना है कि उनकी मां का अद्भुत व्यक्तित्व और इंडस्ट्री में उनका दूसरे लोगों से तालमेल ही हेमा के करियर को रफ्तार दे पाया. हेमा जी अक्सर ये कहती हैं कि वो जो कुछ भी हैं, अपनी मां की बदौलत हैं. हेमा मालिनी की मां साउथ फिल्म इंडस्ट्री की थी और इसलिए हेमा ने अपना डेब्यू 1963 में तमिल फिल्म इधु साथियम से किया. इसके आठ साल बाद हेमा मालिनी ने बॉलीवुड डेब्यू किया और फिल्म थी सपनों का सौदागर. करियर में शानदार सफलता हासिल करने के बावजूद हेमा जी आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. फिलहाल हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
VIDEO : कर्नाटक पुलिस ने बेवजह हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को सिखाया सबक, निकाला अनोखा तरीका
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC री-एग्जाम की कर रह हैं मांग
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
एक्सपर्ट ने बताया एक्ने और झाइयों को कम करने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक, कम होने लगेंगे दाग-धब्बे
February 24, 2025 | by Deshvidesh News