Rose Day Wishes: “लो हमारा जवाब ले जाओ, यह महकता गुलाब ले जाओ,” रोज़ डे की इन विशेज को पढ़कर खिल उठेगा चेहरा
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Rose Day 2025: प्यार और चाहत व्यक्त करने का कोई एक खास दिन नहीं होता, लेकिन फिर भी वैलेंटाइन वीक पर वो सब करने का मन करता है जो आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दे. आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरूआत हो चुकी है और वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी रोज़ डे आज मनाया जा रहा है. रोज़ डे पर कपल्स एकदूसरे को गुलाब का फूल देते हैं. अगर कोई रिलेशनशिप में ना हो तो प्रेम की शुरुआत के रूप में या अपने प्यार के इजहार के लिए भी गुलाब दिया जाता है. ऐसे में आप किसी खास को सिर्फ गुलाब मत दीजिए बल्कि साथ में रोज़ डे के विशेज भी भेजिए. यहां रोज़ डे की ऐसे ही कुछ शायरी, शुभकामनाएं और शेर (Sher) दिए गए हैं जो पढ़ने वाले के चेहरे को गुलाब सा खिला देंगे.
Rose Day 2025: आज है वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे, जानिए किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब
रोज़ डे की विशेज और शायरी | Rose Day Wishes And Shayari
तुम कली इक गुलाब की सी हो
इक किरन आफ़्ताब की सी हो
– करीम रूमानी

आज ख़ुशबू भरे गुलाबों से
मेरे दामन को भर गया कोई
– सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ

तेरे हाथों में इतराता है गुलाब किस्मत पर
तेरे साथ कुछ गुनगुनाती हो फिज़ा भी जैसे.
हैप्पी रोज़ डे!

चूम कर इक गुलाब का चेहरा
तितलियों ने भी दिलकशी चक्खी
– नाहीद अख़्तर बलूच

भेजे हैं कुछ गुलाब खिलते कंवल को
महबूब तक खुदा मोहब्बत की हवा पहुंचे…
हैप्पी रोज़ डे!

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
– अफ़ज़ल इलाहाबादी

मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का
मुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा,
मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हद
मुझे याद भी नहीं कुछ तेरे सिवा.
हैप्पी रोज डे !!
महक उठे रंग-ए-सुर्ख़ जैसे
खिले चमन में गुलाब इतने
– मुनीर नियाज़ी

खूबसूरती और वफ़ा का सबब हो तुम
चमन में महकता गुलाब हो तुम
तुम्हारे जैसा नहीं है कोई नाज़नीन जहां में
हसीनाओं से भी हसीन हो तुम
हैप्पी रोज़ डे!

मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले जिंदगी में हजारों मुझे पर
उन हजारों की भीड़ में महकता हुआ
प्यारा सा गुलाब हो तुम.
हैप्पी रोज़ डे!
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
जावेद अनवर
ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का.
हैप्पी रोज़ डे!
लो हमारा जवाब ले जाओ
ये महकता गुलाब ले जाओ
अलीना इतरत
गुलाब की महक से जीवन हो जाए गुलजार
और सुंदरता से आपका हर ख्वाब.
हैप्पी रोज़ डे!
ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का.
हैप्पी रोज़ डे!
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ: DGCA ने एयरलाइन कंपनियों से प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने को कहा
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
अथाह संपत्ति के मालिक है यह बच्चा, 150 से ज़्यादा फ्लॉप देने के बाद भी कहलाता है सुपरस्टर, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, पहचाना ?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
परिवार और मां की खातिर घर लौटेंगे अभय सिंह? IIT बाबा के पिता ने NDTV को बताया सबकुछ
January 16, 2025 | by Deshvidesh News