Rani Chatterjee: चुगलखोर बहुरिया की पहली झलक आई सामने, रानी चटर्जी का सेट से वीडियो हुआ वायरल
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

Rani Chatterjee Bhojpuri Movie Chugalkhor Bahuriya first glimpse: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी एक जाना माना नाम हैं, जो कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उनके डांस नंबर से लेकर उनकी एक्टिंग को भोजपुरी सिनेमा में खूब पसंद किया जाता हैं. ऐसे में रानी चटर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं और इसकी एक झलक उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस को दिखाई. इसमें वो साड़ी पहने चुगलखोर बहुरानी का किरदार निभाती और चुगली करती नजर आ रही हैं.
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म चुगलखोर बहुरानी के सेट से है. जहां वह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ शूट कर रही हैं. इस वीडियो में रानी चटर्जी ने ग्रीन कलर की लहरिया साड़ी कैरी की है. ओवरऑल उनका लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा है और वह एकदम बहुरानी की तरह दिख रही हैं. इस वीडियो के एंड में वह कहती हैं कि हम चुगली कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
रानी चटर्जी के भोजपुरी फिल्म करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 2004 में आई ससुरा बड़ा पइसावाला से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह देवरा बड़ा सतावेला, कसम दुर्गा की जैसी कई ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही रानी चटर्जी चुगलखोर बहुरानी, जय संतोषी मां और गैंगस्टर इन मूवी में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उनकी फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ. अपनी फिल्मों के अलावा रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 21 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिनके लिए वह अपनी फिटनेस से रिलेटेड वीडियो और स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, मौके पर पहुंचे कई थाना के जवान
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में देने के बाद कार्तिक आर्यन को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, शेयर किया वीडियो तो फैंस ने यूं दिया रिएक्शन
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
ब्रिटेन की ‘प्रिंसेज ऑफ वेल्स’ केट मिडलटन का कैंसर ठीक होने की स्थिति में, इस्टाग्राम पर बताई कहानी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News