Explainer: एक जैसी नहीं होती सारी हड्डियां, इंसानी शरीर में होती हैं ये 4 तरह की हड्डियां, जानें किस हड्डी का क्या काम है…
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Types of Bones in Human Body: ह्यूमन बॉडी (Human Body ) में कई तरह के बॉडी पार्ट्स होते हैं और उन सभी का काम भी अलग-अलग होता है. बॉडी में पाए जाने वाली हड्डियों (Bones) के ढांचे का कंकाल कहते हैं. इस कंकाल (Skeletal) का काम शरीर के महत्वपूर्ण और नाजुक अंगों की सुरक्षा करने से लेकर बॉडी के वजन को समर्थन देने तक होता है. हड्डियां के इस ढांचे के बगैर बॉडी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
बॉडी में पाए जाने वाली हड्डियां काम के आधार पर अलग अलग प्रकार की होती हैं. हड्डियां के आकार के अनुसार उनका काम भी अलग होता है. आइए जानते हैं ह्यूमन बॉडी में पाई जाने वाली हड्डियां कितने प्रकार (Types of Bones in Human Body) की होती हैं और उनका क्या काम होता (Function of Bones) है.
ह्यूमन बॉडी में हड्डियां के प्रकार और उनके काम (Types and Function of Bones in Human Body)
ह्यूमन बॉडी में पाई जाने वाली हड्डियां पांच प्रकार की होती हैं और उन सभी का काम भी अलग अलग होता है
1. फ्लैट बोन्स या चपटी हड्डियां (Flat Bones)

Types of Bones in human | in Hindi: फ्लैट बोन्स या चपटी हड्डियां ब्रेन, हार्ट और पेल्विक जैसे अंगों की रक्षा करने का काम करती हैं. Photo Credit: istock
फ्लैट बोन्स या चपटी हड्डियां ब्रेन, हार्ट और पेल्विक जैसे अंगों की रक्षा करने का काम करती हैं. इस प्रकार की हड्डियां स्कल, पसली और पेल्विक एरिया में पाई जाती है. ये काफी हट तक फ्लैट होती है और बॉडी में ढाल की तरह काम करती है. ये मसल्स को जुड़ने के लिए काफी जगह भी देती हैं.
Also Read: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अंजीर, पड़ जाएंगे लेने के देने, हो सकते हैं भारी नुकसान
2. लंबी हड्डियां (Long Bones)

Long Bones: लंबी हड्डियां टिबिया, फाइबुला, फीमर, मेटाटार्सल और फालैंग्स, ह्यूमरस, रेडियस, अल्ना, मेटाकार्पल्स और फालैंग्स शामिल हैं.
लंबी हड्डियां चौड़ाई की तुलना में लंबाई काफी अधिक होती है. इसने पैरों में पाई जाने वाली सबसे लंबी हड्डी फीमर से लेकर उंगलियों की छोटी हड्डियां शामिल हैं. लंबी हड्डियां शरीर के वजन को सहारा देने और मूवमेंट को सुविधाजनक बनाने का काम करती हैं. लंबी हड्डियां टिबिया, फाइबुला, फीमर, मेटाटार्सल और फालैंग्स, ह्यूमरस, रेडियस, अल्ना, मेटाकार्पल्स और फालैंग्स शामिल हैं.
3. छोटी हड्डियां (Short Bones)

What are the 4 main types of bones? ह्यूमन बॉडी में पाई जाने वाली हड्डियां पांच प्रकार की होती हैं और उन सभी का काम भी अलग अलग होता है. Photo Credit: istock
छोटी हड्डियां लंबाई और चौड़ाई में लगभग बराकर यानी चौकोर आकार की होती है. ये हड्डियां कलाई और टखने के जोड़ों में मिलती हैं और बॉडी को स्टेबिलिटी और मूवमेंट में मदद करती हैं. कलाई में कार्पल्स और टखनों में टार्सल छोटी हड्डियां हैं.
Also Read: रात में सोने से पहले दूध में ड़ालकर पीएं ये एक चीज, हैरान कर देंगे नतीजे, नस-नस में महसूस होगा बदलाव
4. अनियमित आकार की हड्डियां (Irregular Bones)
कुछ हड्डियां लंबी, चपटी या छोटी किसी भी प्रकार की श्रेणी में नहीं आती हैं क्योंकि उनका आकार बहुत अलग होता है. इस प्रकार की हड्डियों को अनियमित आकार की हड्डी में शामिल किया जाता है. ये काफी कॉम्पेक्स होती हैं. रीढ़ की हड्डी के कॉलम्स की हड्डी अनियमित हड्डियां हैं और ये रीढ़ सुरक्षा का काम करती हैं.

बॉडी में पाए जाने वाली हड्डियां काम के आधार पर अलग अलग प्रकार की होती हैं. Photo Credit: istock
5. सीसमॉइड हड्डियां (Sesamoid Bones)
सीसमॉइड छोटी और गोल आकार की हड्डियां होती हैं आमतौर पर हाथों, घुटनों और पैरों के टेंडन में पाई जाती हैं. सीसमॉइड हड्डियां टेंडन को तनाव और टूट फूट से बचाने का काम करती हैं. घुटनों में पाई जाने वाली पटेला, जिसे आमतौर पर नीकैप कहा जाता है, सीसमॉइड हड्डी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Bigg Boss 18 Eviction This Week: श्रुतिका अर्जुन के बाद बिग बॉस 18 के फिनाले वीक से पहले एक और कंटेस्टेंट इविक्ट, नाम सुन लगेगा झटका
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
कद्दू के बीजों को दूध में उबालकर पीने से मिलते हैं ये 5 चमत्कारिक फायदे, ये लोग जरूर करें सेवन
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: डिफेंस सेक्टर को लेकर बजट में आखिर क्या? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV को बताई हर बात
February 2, 2025 | by Deshvidesh News