Pushpa 2 OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पुष्पा 2, इस भाषा के दर्शकों को करना पड़ सकता है इंतजार
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Pushpa 2 The Rule OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल पिछले साल भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दुनियाभर में दर्शकों ने जमकर पसंद किया. ओटीटी के दर्शक पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इन दर्शकों के लेकर खुश खबरी आ गई है. यानी पुष्पा 2: द रूल कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी इस बात से पर्दे उठ गया है.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना , फहाद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पुष्पा 2: द रूल का एक पोस्टर शेयर कर दी है. इसके साथ ही बताया है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर कितनी भाषा में रिलीज होने वाली है.
The man. The myth. The brAAnd ? Pushpa’s rule is about to begin! ?
Watch Pushpa 2- Reloaded Version with 23 minutes of extra footage on Netflix, coming soon in Telugu, Tamil, Malayalam & Kannada! pic.twitter.com/ZA1tUvNjAp— Netflix India (@NetflixIndia) January 27, 2025
हालांकि नेटफ्लिक्स में पुष्पा 2: द रूल का हिंदी में रिलीज करने का इंतजार कर रहे फैंस निराशा हो सकते है. नेटफ्लिक्स इंडिया के मुताबिक पुष्पा 2: द रूल यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. हालांकि अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन नेटफ्लिक्स पर पुष्पा 2: द रूल का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया जाएगा. सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स इंडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि 3 घंटे 15 मिनट की सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रूल 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट की फुटेज और जोड़ी गई है. इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन जारी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Genital Hygiene For Men: क्यों जरूरी है पर्सनल हाइजीन, रोगों से बचने के लिए पुरुष प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई कैसे करें
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
मुलेठी को सुबह इस तरह सेवन करने से मिलते हैं कमाल के फायदे, आयुर्वेद के अनुसार इन रोगों से दिलाती है राहत
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
पार्किंग में खड़ी कार और कट गया टोल! कैसे हो जाता है खेल समझिए पूरा मामला
March 3, 2025 | by Deshvidesh News