Pongal 2025 Rangoli Design: पोंगल पर घर को इस तरह करें डेकोरेट, बनाएं ये रंगोली
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Rangoli on pongal 2025 : पोंगल का त्योहार हर साल 14 से 17 जनवरी को मनाया जाता है. तमिल लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. घर को सजाया जाता है, घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. पोंगल के दिन घर पर रंगोली जरूर बनाई जाती है. अगर आप घर पर रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ डिजाइन बताते हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं. इस दिन घर के बाहर रंगोली बनाने का खास रिवाज है. इस रंगोली डिजाइन को कोलम कहते हैं. आप इस डिजाइन को आसानी से बना सकते हैं. कोलम फूल, पत्तियों और जियोमेट्रिक आकृतियों से बनाया जाता है.
ऐसे बनाएं रंगोली
अगर आप बहुत बड़ी रंगोली नहीं बना सकते या बनाना नहीं चाहते तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम सही है. आप इस डिजाइन को वाटर कलर से भी बना सकते हैं. आप इस डिजाइन को दरवाजे के बाहर या सीढ़ियों के किनारे बना सकते हैं.
यह रंगोली डिज़ाइन लाइन्स, डॉट्स और फ्लोरल शेप से बनाई गई है. इस डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए चावल के आटे के साथ हल्दी और कुमकुम का इस्तेमाल किया गया है. आप चाहें तो इनकी जगह सूखे रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
रंगोली बनाने के लिए आप पोस्टर कलर या वाटर कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद के साथ लाल, पीले और हरे रंग से बनी यह रंगोली सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. इस तरह से कई रंगोली आप पोंगल पर बना सकते हैं. इन डिजाइन को बनाने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप फटाफट बना भी लेंगे. इन डिजाइन्स को अभी से सेव करके रख लें ताकि बनाते समय ये आपके काम आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
EXIT POLL में BJP सरकार: दिल्ली में केजरीवाल से ‘MM’ ने किया खेला, संदेश समझिए
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकाल फेंकेगा ये ड्रिंक, ये लोग जरूर करें ट्राई
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
नहाने से पहले चेहरे पर लगाकर देख लें यह चीज, ऐसा ग्लो आएगा कि पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
February 10, 2025 | by Deshvidesh News