PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, एक लाख से अधिक अवसर, हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Prime Minister Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के दूसरे राउंड के लिए एक बार फिर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत 21 साल से 24 साल तक के युवाओं को भारत की टॉप कंपनियों में 12 महीने की paid इंटर्नशिप दी जाएगी. बता दें कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के पहले चरण में छह लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं पीएमआईएस के दूसरे चरण में देश के 730 से अधिक जिलों में टॉप कंपनियों में स्टूडेंट को एक लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे.इस राउंड में प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लक्ष्य
इस योजना का लक्ष्य 21 से 24 वर्ष की आयु के ऐसे व्यक्ति हैं जो वर्तमान में किसी फिल टाइम एकेडमिक प्रोग्राम या रोजगार में नामांकित नहीं हैं. यह योजना ऐसे लोगों को अपने करियर को फिर से शुरू करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. मंत्रालय के अनुसार योग्य उम्मीदवार अपने पसंदीदा जिले, राज्य, सेक्टर और क्षेत्र के आधार पर इंटर्नशिप की सर्च और चयन कर सकते हैं.
इंटर्न को मिलेंगे 5 से 6 हजार रुपये
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत प्रत्येक इंटर्न को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अतिरिक्त इंटर्न को 6,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी.
इन टॉप कंपनियों में अवसर
इंटर्नशिप के तहत युवाओं को ऑयल, गैस, एनर्जी, बैंकिग और वित्तीय सेवाएं, यात्रा और आतिथ्य, ऑटोमोटिव, मेटल एंड एएमपी, माइनिंग मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल, फास्ट मूविंग कंज्यूमर फूड्स (FMCG) और कई अन्य क्षेत्रों की 300 से अधिक टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर प्राप्त होगा. ट्रेनिंग के दौरान सीखने के साथ प्रोफेशनल के साथ नेटवर्क बनाने का भी मौका मिलेगा, जिसे रोजगार के चांस बढ़ेंगे.
70 से अधिक आईईसी कार्यक्रम
पीएम इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए भारत भर में 70 से अधिक आईईसी कार्यक्रम उन जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां इंटर्नशिप के लिए आवश्यक योग्यता के आधार पर अवसर उपलब्ध हैं. जैसे कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई, रोजगार मेलों आदि में.
पांच वर्षों में टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ इंटर्नशिप
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) प्रायोगिक परियोजना (Pilot Project) का दूसरा दौर 9 जनवरी से शुरू हुआ था. आम बजट 2024-25 में घोषित इस योजना का उद्देश्य पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है और पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था, जिसका लक्ष्य वित्तवर्ष 2024-25 में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रात में सोने से पहले गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये चीज, सुबह सारी पेट की गंदगी निकल जाएगी बाहर, कब्ज से मिलेगी निजात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
राहुल गांधी पर कोलकाता में केस दर्ज, सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु वाले पोस्टर पर फंसे, जानिए पूरा मामला
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
हर-हर महादेव…: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
February 26, 2025 | by Deshvidesh News