डब्ल्यूएचओ एक दिन में कितने ग्राम नमक खाने के लिए कहता है? नई गाइडलाइन में बताया कौन सा नमक खाएं
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Daily Salt Intake: ज्यादा सोडियम वाले नमक का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे लेकर चेताया है. इससे पहले भी संगठन ने गाइडलाइन जारी करके बताया था कि एक दिन में औसतन 5 ग्राम नमक ही खाना चाहिए. सोडियम युक्त नमक के लिए डब्ल्यूएचओ ने नई गाइडलाइन जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह सुझाव भारतीयों के लिए काफी जरूरी माना जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने लोगों से कम सोडियम वाले नमक को खाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: सफेद बालों को नेचुरली काला करने का रामबाण तरीका, नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगाने से क्या बाल वाकई काले होते हैं?
किन लोगों को कम नमक खाना चाहिए?
गाइडलाइन में खाने में सामान्य टेबल साल्ट की जगह पोटैशियम युक्त कम सोडियम वाले नमक के उपयोग की बात कही गई है. यह सिर्फ एडल्ट्स और हेल्दी लोगों के लिए कहा गया है. वहीं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किडनी से जुड़ी समस्याओं वाले लोगों को सामान्य नमक खाने की सलाह दी गई है.
एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?
नमक का इस्तेमाल न ज्यादा करना चाहिए और न ही कम करना चाहिए, इसका बैलेंस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक दिन में व्यक्ति को मात्र 5 ग्राम नमक खाना चाहिए, वहीं दो ग्राम प्रतिदिन सोडियम की खपत सही होती है. लेकिन, भारत में लोग औसतन 10 ग्राम तक नमक को हर दिन खाते हैं. नमक का इस्तेमाल ज्यादा करने से कई सारी शारीरिक समस्याएं पैदा होती हैं.
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने बताए पेट साफ करने के अचूक उपाय, आजमाकर देखें कमाल, कब्ज से मिलेगा छुटकारा
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने की डब्ल्यूएचओ की सिफारिश की तारीफ
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी डब्ल्यूएचओ की इस सिफारिश की तारीफ की है. उनका कहना है कि कम सोडियम वाला नमक खाना भारतीय लोगों के लिए काफी उपयोगी है क्योंकि भारतीय स्वाद के मामले में समझौता करने से अमूमन बचते हैं और इस चक्कर में ज्यादा नमक का सेवन करते हैं.
ज्यादा नमक खाने के नुकसान
बता दें कि ज्यादा नमक खाना कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. इससे ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी, हार्ट अटैक, दिल से जुड़ी कई अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ज्यादा नमक खाना किडनी, लिवर और खून पर भी असर डालता है. पेट और त्वचा की समस्या, डिहाइड्रेशन और हड्डियों के कमजोर होने की समस्याएं भी होने लगती हैं.
कौन सा नमक खाना चाहिए?
27 जनवरी 2025 को जारी किए की गाइडलाइन्स के मुताबिक लो सोडियम सॉल्ट सब्सटिट्यूट (LSSS) नमक का अच्छा विकल्प है. इनमें सामान्य नमक की तुलना में कम सोडियम होता है और अक्सर इसमें पोटेशियम क्लोराइड भी होता है ताकि सामान्य नमक जैसा स्वाद प्राप्त हो सके.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महिलाओं की तरह ही ढलती उम्र में पुरुषों को भी होती है शारीरिक दिक्कतें, ‘एंड्रोपॉज’ कहते हैं इसे
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
Vijaya Ekadashi 2025: 24 फरवरी को है विजया एकादशी, श्रीहरि का इस तरह करें पूजन, यह है पारण का समय
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में और विकास होगा, हम यमुना रिवर फ्रंट भी बनाएंगे: शाहनवाज हुसैन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News