Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

BMW वाली घोड़ा गाड़ी, इस शख्स का देसी जुगाड़ देख आप भी कह उठेंगे, कहां से लाते हो ऐसे आइडिया – देखें Video 

February 15, 2025 | by Deshvidesh News

BMW वाली घोड़ा गाड़ी, इस शख्स का देसी जुगाड़ देख आप भी कह उठेंगे, कहां से लाते हो ऐसे आइडिया – देखें Video

भारत को जुगाड़ बाजियों का देश कहा जाता है. भारत में हर चीज का जुगाड़ बड़ी आसानी से हो जाता है. भारत में भले ही कोई आविष्कार ना हो, लेकिन जुगाड़बाजी में भारत से आगे कोई देश नजर नहीं आता है. सोशल मीडिया पर आए दिन भारत में होने वाले जुगाड़ के उदाहरण देखने को मिल जाते है. इसमें वाहन से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली छोटी-छोटी चीजें  के जुगाड़ शामिल हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसे जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जो भारत में बहुत आम है. यह वायरल वीडियो कहां का है इसका पता नहीं, लेकिन इस शख्स का जुगाड़ भारत के जुगाड़ से कम नहीं लगता है.

जुगाड़ वाली घोड़ा गाड़ी (Horse Van Vehicle Viral Video)
वायरल वीडियो में आप देखेंगे के खूबसूरत प्योर व्हाइट रंग के घोड़े के कंधों पर एक वैन को फिक्स कर दिया है और इस वैन पर लग्जरी कारों की कंपनी बीएमडब्ल्यू का लोगो भी लगाया हुआ है. वायरल वीडियो में देखेंगे कि कार-कम-घोड़ा गाड़ी में एक शख्स दरवाजा खोलकर अंदर बैठता है और फिर घोड़ा अपने मालिक को लेकर दौड़ पड़ता है. ओमनी वैन की तरह दिख रही इस गाड़ी की बॉडी देखकर लगता है कि यह वाकई में बीएमडब्ल्यू होगी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कई लोगों के फनी कमेंट्स भी आए हैं.

देखें Video:
 

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स (Horse Van Vehicle Social Media)

जुगाड़ वाली बीएमडब्ल्यू घोड़ा गाड़ी के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘बिना धूप के घोड़ा गाड़ी का आनंद, वाओ’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं ये’. चौथा यूजर लिखता है, ‘कहां से लाते हो ऐसे आइडिया’. वहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किये हैं और कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो घोड़े पर इसे अत्याचार बता रहे हैं. इस पर एक ने लिखा है, ‘इतनी हैवी वैन घोड़े पर लाद दी, कुछ तो रहम करो उस पर’.  एक ने लिखा है, घोड़े की सवारी करता हुआ गधा’. अब इस वीडियो पर यूजर्स के ऐसे ही मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

ये Video भी देखें:

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp