Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Paatal Lok Season 2 Review: मनोरंजन के पाताल में ले जाता है पाताल लोक, इस वीकेंड सिर्फ इसी का भरोसा 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Paatal Lok Season 2 Review: मनोरंजन के पाताल में ले जाता है पाताल लोक, इस वीकेंड सिर्फ इसी का भरोसा

Paatal Lok Season 2 Review: प्राइम वीडियो (Prime Video) की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन (Paatal Lok 2) रिलीज हो गया है. पाताल लोक 2 को सुदीप शर्मा ने क्रिएट किया है. पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), इश्वाक सिंह और गुल पनाग दोबारा लौटे हैं जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ की नई एंट्री है. लेकिन पाताल लोक के दूसरे सीजन ने साबित कर दिया है कि बेशक इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन पांच साल बाद आ रहा है, लेकिन इसका तीखापन, रोमांच और गहराई किन्हीं मायनों में कम नहीं हुई है.

पाताल लोक 2 की कहानी (Paatal Lok 2 Story) जयदीप अहलावत से ही शुरू होती है. उसका जूनियर अब बड़ी पोस्ट पर पहुंच चुका है. लेकिन हाथीराम चौधरी आज भी अपनी पूरी ठसक के साथ काम करता है. लेकिन नागालैंड में एक इवेंट के दौरान एक घटना घटती है और फिर इसकी गुत्थी सुलझाने का जिम्मा जयदीप अहलावत के जूनियर इश्वाक सिंह को जाता है और वह उन्हें अपने साथ लेकर जाते हैं. इस तरह यह पूरी सीरीज की कहानी है जो आखिर तक बांधकर रखती है. इसमें केस से लेकर हाथीराम की पर्सनल लाइफ की भी झलक मिलती है. 

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में हर वह चीज है जो इन आठ एसिपोड को रोमांचक बनाती है और बांधकर रखती है. इस तरह पूरी सीरीज कब खत्म हो जाती है पता ही नहीं चलता है. लेकिन ये सीरीज पूरी तरह से जयदीर अहलावत को समर्पित है. उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं. उनके एक्सप्रेशन शानदार है और डायलॉग डिलीवरी के तो कहने ही क्या. जयदीप अहलावत ने दिखा दिया है कि हाथी राम चौधरी का किरदार उनसे बेहतर दूसरा कोई नहीं निभा सकता.

पाताल लोक 2 की रेटिंग: 3.5/5 स्टार

पाताल लोक 2 के क्रिएटर: सुदीप शर्मा 

पाताल लोक 2 कास्ट: जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp