NIACL असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025 जारी, मार्क्स और स्कोर यहां चेक करें
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

NIACL Assistant Prelims Score Card 2025: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025 जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना स्कोरकार्ड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार सेक्शन-वाइज स्कोर और ओवरऑल स्कोर, ओवरऑल कटऑफ और क्वालीफाइंग स्टेटस की जांच कर सकते हैं. एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
बता दें कि एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी 2025 को किया गया था और इसके परिणामों की घोषणा 21 फरवरी को की गई थी. वहीं इसके स्कोरकार्ड 25 फरवरी को जारी किए गए हैं.
एनआईएसीएल असिस्टेंट स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to Download NIACL Assistant Score Card 2025?
NIACL की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाएं.
फिर “quick help” सेक्शन के तहत “भर्ती” विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद “Assistant Recruitment Exercise – 2024-25” विकल्प पर क्लिक करें.
आपको लॉगिन पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
पोर्टल पर “टियर I (प्रारंभिक) परीक्षा” चुनें.
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें और लॉगिन करें.
लॉग इन करने के बाद स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के उद्देश्यों के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
NIACL असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी मेंस परीक्षा के लिए पात्र होंगे. इस चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा शामिल है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए असिस्टेंट के कुल 500 पदों को भरा जाना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इंस्टाग्राम की वायरल रील में दिखे दो अपराधी, एक को पकड़ा गया
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने पांच और उम्मीदवार घोषित किए
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई दी
January 24, 2025 | by Deshvidesh News