Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक दिन पहले हुए बुजुर्ग कौशलेंद्र किशोर गुप्ता की हत्या मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पोती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक की पोती ने ही प्रेमी के साथ मिलकर दादा की पहले ईंट से सिर पर वार करके और उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर 30 से 35 चोट के निशान मिले.

मुजफ्फरपुर (नगर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी-एक सीमा देवी ने बुधवार को बताया कि दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया. घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देता था और उसने कई बार बैड टच भी किया था. जांच में यह बात सामने आई कि इससे पोती परेशान रहती थी. ऐसे में उसने प्रेमी के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग एक साथ कोचिंग में पढ़ते हैं. सोमवार की देर रात आरोपी लड़की ने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी, जब सभी सो गए तो दोनों प्रेमी युगल ने बुजुर्ग के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा, ताकि कहीं फिंगरप्रिंट न आए, जिसके लिए उन्होंने सर्जिकल ग्लव्स पहनकर घटना को अंजाम दिया और घर वालों के मोबाइल प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिए, जिससे किसी को शक न हो सके.

मामले का खुलासा करते हुए नगर एसडीपीओ-एक सीमा देवी ने आगे बताया कि पुलिस ने काफी गंभीरता से जांच की और तकनीकी मदद से पूरे मामले का अनुसंधान किया. घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट भी बरामद कर ली गई है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशलेंद्र किशोर गुप्ता का शव उनके कमरे से पुलिस ने बरामद किया था. उनके सिर पर ईंट से वार किया गया था. वहीं, शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान थे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp