Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

NDTV Survey: दिल्ली में नई सरकार की प्राथमिकता क्या हो? बताएं दिल की बात 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

NDTV Survey: दिल्ली में नई सरकार की प्राथमिकता क्या हो? बताएं दिल की बात

NDTV Survey: लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव होता है. ये मौका देता है सरकार के काम को जांचने, परखने, तौलने और फिर फैसला देने का. दिल्ली के वोटर्स को भी ये मौका 5 फरवरी को मिला. उन्होंने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. जनता का फैसला फिलहाल ईवीएम में कैद है. चुनाव आयोग 8 फरवरी को मतों की गिनती करेगा और तब पता चलेगा कि किस पार्टी को जनता ने चुना.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुद्दे तो कई बने, लेकिन पानी, बिजली, साफ-सफाई, यमुना की सफाई, वायु प्रदूषण पर खास तौर पर सभी राजनीतिक दलों ने बात की. चुनाव के बाद अब NDTV एक सर्वे कर रहा है. इसका मकसद सिर्फ ये जानना है कि दिल्ली की जनता नई सरकार से क्या चाहती है. नई सरकार की प्राथमिकता क्या हो. वो कौन से मुद्दे हैं, जिन पर नई सरकार को आते ही मिशन मोड में काम करना चाहिए.

NDTV सर्वे में आप बेहद आसान तरीके से हिस्सा लेकर अपना वोट दे सकते हैं. इससे नई सरकार को अपने काम की प्राथमिकता तय करने में मदद मिलेगी.

ये स्टेप्स उठाएं और सर्वे में हिस्सा लें    

  • https://special.ndtv.com/dilli-ka-agenda-185/ पर क्लिक करें.
  • अब अपनी जरूरत के किन्हीं 5 मुद्दों पर टिक करें.
  • अपनी आयु की डिटेल दें.
  • दिल्ली के किस इलाके के रहने वाले हैं ये चुनें.
  • इसके बाद आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक कर अपना सर्वे जमा कर दें.
  • उम्मीद है कि आपको सर्वे को देखकर नई सरकार आपके बताए मुद्दों को गंभीरता से लेगी और उन पर मिशन मोड पर काम करेगी.  

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp