किसी तरह गुजारा करो, लेकिन संतान के मामले में पीछे मत रहना… MP में 4 बच्चे पैदा करने पर 1 लाख रुपये देगा ब्राह्मण समाज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. भोपाल के ब्राह्मण समाज के परशुराम कल्याण बोर्ड ने कहा कि जिन परिवारों में 4 संतानें पैदा होंगी, उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने ऐलान किया है कि जो ब्राह्मण युवा जोड़े 4 बच्चे पैदा करेंगे, उन्हें समाज की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. राजोरिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज के युवाओं को कम से कम 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए. वरना विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर सकते हैं.
विष्णु राजोरिया ने सोमवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया. उन्होंने कहा, “विधर्मियों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि हमने काफी हद तक अपने परिवारों पर ध्यान देना बंद कर दिया है. मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं. हम बुजुर्ग लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते… युवा ध्यान से सुनिए, आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन आजकल के युवा जिंदगी में सेटल होने के बाद एक बच्चा करके रुक जाते हैं. वो ज्यादा बच्चे नहीं चाहते. इससे आने वाले समय में समस्याएं हो सकती हैं. मैं आपसे अपील करता हूं आपके पास कम से कम 4 संतानें तो होने ही चाहिए.”
क्या भारत के लिए जरूरी हैं 3 बच्चे? भागवत की चेतावनी पर क्या कहती है एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट, जानिए
किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में आगे रहो
उन्होंने कहा, “युवा अक्सर कहते हैं कि पढ़ाई महंगी हो गई है… लेकिन मैं आपसे एक गुजारिश करता हूं… आप इस महंगाई में किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहना. नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्ज़ा कर लेंगे.”
कार्यक्रम के बाद राजोरिया ने NDTV से बात की. उन्होंने अपनी घोषणा को एक व्यक्तिगत पहल बताया. राजोरिया के मुताबिक, “यह मेरा सामाजिक वक्तव्य है, जो एक सामुदायिक कार्यक्रम में दिया गया है. ये सरकारी पहल नहीं है. ब्राह्मण समाज उच्च पदों के लिए बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण सहित इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है. इसलिए इसकी घोषणा की गई है.”
आए दिन हिंदू संगठनों और साधु-संतों की तरफ से लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की जाती रही है. हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बयान दिया था कि हिंदू समाज को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए.
भागवत ने ‘खुद के बारे में सोचने’ के खिलाफ चेतावनी दी, कहा ‘यह जनसंख्या में गिरावट का कारण’
कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति
इस बीच परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि राजोरिया को अपनी बातों पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है. नायक ने कहा, “वह एक विद्वान व्यक्ति हैं. मेरे दोस्त भी हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जनसंख्या वृद्धि आज दुनिया की बड़ी समस्याओं में से एक है. जितने कम बच्चे होंगे, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना उतना ही आसान होगा. देश में एक भ्रम पैदा किया जा रहा है कि मुसलमानों की संख्या अधिक हो जाएगी. ये काल्पनिक विचार हैं. हमारा देश तभी शक्तिशाली होगा जब हम एकजुट होंगे.”
BJP ने बयान से बनाई दूरी
वहीं, राज्य में सत्ताधारी BJP ने राजोरिया के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी की तरफ से कहा गया, “BJP सरकार नियमों और संविधान के मुताबिक काम करती है. सरकार का मानना है कि कम या ज्यादा संतानें पैदा करना माता-पिता का फैसला होता है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.”
नए साल के पहले दिन इतनी हो जाएगी दुनिया की आबादी, वायरल हो रहा आंकड़ा, इस नंबर पर है भारत
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शाहिद कपूर की तरह क्यूट हैं उनकी बेटी मिशा, लेटेस्ट पोस्ट में दिखा ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस भी करने लगे तारीफ
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
जब अमेरिका में गूंजा ‘जय श्रीकृष्णा’…FBI चीफ के लिए नॉमिनेट काश पटेल ने कुछ इस अंदाज दिया अपना परिचय
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं…’, रेप-हत्या का दोषी संजय राय ने खुद को बताया बेगुनाह, जानें कोर्ट में क्या-क्या कहा
January 18, 2025 | by Deshvidesh News