NDTV Exclusive : मैं तो नदी में प्लेन उतारने की बात कर रहा था…; यमुना की सफाई पर गडकरी ने बताया पूरा प्लान
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2025) पेश कर दिया है. बजट में देश के मिडिल क्लास को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है. वित्त मंत्री के पेश किए बजट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एनडीटीवी के सीनियर पत्रकार अखिलेश शर्मा संग एक्सक्लूसिव बात की. इस दौरान नितिन गडकरी ने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए. देश में यमुना की सफाई सियासत का मुद्दा भी रही है. अब चुनाव नजदीक है, ऐसे में यमुना की सफाई को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कुछ कहा. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में जानिए.
क्या यमुना साफ हो सकती है
यमुना की सफाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिल्कुल मेरा विश्वास है कि यमुना नदी साफ हो सकती है. मैं तो यमुना में हवाई जहाज उतारने की बात कर रहा था. यहां से हवाई जहाज उड़ेगा और ताजमहल के पीछे 13 मिनट में उतरेगा. दो घंटे वहां ताजमहल देखेंगे फिर 13 मिनट में उड़कर वापस आ जाएंगे. मैं हवाई जहाज लाया और उसे पानी में उतारा, मुंबई के समुद्र में. बाद में पीएम मोदी जी साबरमती रिवर फ्रंट से उड़कर गए. ये सब सफल रहा है. ये हो सकता है और यमुना भी शुद्ध हो सकती है. मैंने एक और प्रोजेक्ट लिया था कि 900 हेक्टेयर यमुना के साइड में जैसे कि सिंगापुर में है. वैसा एक ऑक्सीजन पार्क बनाने की सोच रहे थे, वो भी मैंने एलजी से डिसक्स किया. लेकिन मेरे पास डिपार्टमेंट नहीं है और ये दिल्ली में होना चाहिए, ऐसी दिल्ली के लोगों की इच्छा है.
इंफ्रास्ट्रक्चर बजट पर क्या बोले गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट पहले से काफी बढ़ा है. 2014 में हमारी सरकार आने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर को खास तवज्जो मिली है. वॉटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन अगर ये चारों विकसित होंगे तो ट्रेड बिजेनस बढ़ेगा. इससे रोजगार का निर्माण होगा और गरीबी भी दूर होगी. इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना इंडस्ट्री ट्रेन बिजनेस एक्सपोर्ट नहीं बढ़ेगा इसके बिना रोजगार नहीं होगा. आत्मनिर्भर भारत नहीं बनेगा हम सही ट्रैक पर है. जिस तरह से हम ग्रोथ कर रहे हैं. उसके लिहाज से इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट भी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें : टैक्स के बाद अब टोल पर भी आने वाली है राहत वाली स्कीम, जानिए गडकरी ने किया क्या इशारा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जल्द पकड़ में आ जाने पर ठीक हो सकता है सर्वाइकल कैंसर, जानें शुरुआती लक्षण, किन लोगों को होता है ज्यादा खतरा, जानिए
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, जानिए दिल्ली-NCR के मौसम का हाल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
UP: तीन दिन मरी हुई बिल्ली के साथ रही, फिर कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला
March 2, 2025 | by Deshvidesh News