Milkipur By Election Result LIVE: मिल्कीपुर में खिलेगा कमल या अखिलेश बचा पाएंगे साख, कुछ देर में वोटों की गिनती
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Milkipur By Election Result LIVE: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Milkipur Upchunav Result) के नतीजे कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना जल्द ही राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू होगी. कई राउंड में काउंटिंग होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है. मिल्कीपुर सीट से वैसे तो 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है. अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए इतना जोरदार चुनाव प्रचार किया कि दिल्ली से छपने वाले कथित राष्ट्रीय अख़बारों में भी वो सुर्ख़ियां बनता रहा. अब देखना है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी.
Milkipur Upchunav Result LIVE…
RELATED POSTS
View all