MH SET 2025 Registration: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 15 जून को होगी परीक्षा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

Maharashtra SET 2025 Registration Begin: महाराष्ट्र एसईटी को लेकर एक बड़ी अपडेट है. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) ने आज, 24 फरवरी से महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MH SET) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है. जो भी स्टूडेंट इस साल महा सीईटी 2025 परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे एसपीपीयू की आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं. शेड्यूल के मुताबिक महा एसईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 मार्च 2025 है. हालांकि लेट फीस 500 रुपये के साथ स्टूडेंट महा एसईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मार्च 2025 तक कर सकते हैं.
मास्टर होना जरूरी
महाराष्ट्र एसईटी के लिए स्टूडेंट का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है. जो स्टूडेंट किसी स्पेशल सब्जेक्ट में पहले ही SET उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें उसी विषय में दोबारा परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
महा एसईटी 2025 रजिस्ट्रेशन फीस
महा एसईटी 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, स्पेशल बैकवार्ड क्लास, विमुक्त जनजाति (ए), खानाबदोश जनजाति (बी), खानाबदोश जनजाति (सी), सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग (केवल गैर-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), दिव्यांग, दृष्टि से विकलांग और ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन
कब होगी परीक्षा
इस साल महा एसईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया जाएगा. यह परीक्षा मुंबई, पुणे,कोल्हापुर, सोलापुर, अहमदनगर, नासिक, धुले, जलगांव, छत्रपति, संभाजी नगर, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, रत्नागिरी, परभणी, नंदुरबार और पंजिम (गोवा) परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
महाराष्ट्र एसईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. महा एसईटी 2025 पेपर 1 में टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड सेक्शन से प्रश्न होंगे. पेपर 1 में 50 मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न होंगे.प्रत्येक सही आंसर के लिए दो अंक मिलेंगे. यह पेपर एक घंटे के लिए होगा. वहीं महा एसईटी 2025 पेपर 2 कुल 32 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. इन 32 विषयों में स्टूडेंट को उस विषय का चुनाव करना होगा, जिस विषय में उन्होंने अपनी पीजी डिग्री कंपलीट की है. महा एसईटी 2025 पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे. इस पेपर की परीक्षा दो घंटे चलेगी.
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम कुल 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
क्या है महा एसईटी परीक्षा
महा एसईटी का फुल फॉर्म महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है. यह राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो महाराष्ट्र भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RG कर रेप-मर्डर मामला: आरोपी को उम्रकैद या फांसी… कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
ये 5 चीजें पीकर करें लिवर की गंदगी को साफ, बढ़ने लगेगी लिवर की काम करने की क्षमता
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिकी न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प के संघीय कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर लगाई रोक
February 28, 2025 | by Deshvidesh News