META क्यों डोनाल्ड ट्रंप को देगी 25 मिलियन डॉलर का हर्जाना, जानिए जुकरबर्ग ने कोर्ट के बाहर कैसे निपटाया मामला
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

मेटा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2021 के मुकदमे को समाप्त करने के लिए 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है. ट्रंप ने इस मुकदमे में आरोप लगाया था कि यूएस कैपिटल दंगे के बाद उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम से अनुचित तरीके से सेंसर किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंट ने इस मामले में कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
कहां खर्च होगा मुआवजे की राशि?
मुआवजे में से 22 मिलियन डॉलर का उपयोग ट्रंप की राष्ट्रपति लाइब्रेरी योजना के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि कानूनी फीस और अन्य संबंधित खर्चों पर व्यय की जाएगी.
कैसे हुआ समझौता?
ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बीच रात्रिभोज के बाद गहन बातचीत के बाद समझौता हुआ है. मेटा द्वारा समझौता करने का निश्चित निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के बीच आया है.
बीते 6 जनवरी, 2021 को अपने समर्थकों द्वारा किए गए विद्रोह के बाद अपने अकाउंट को निलंबित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की व्यापक रूप से आलोचना की थी. उनकी टिप्पणियों को हिंसा में शामिल लोगों की प्रशंसा के रूप में देखा गया था.
क्या है पूरा मामला?
- जनवरी 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार हो गई थी.
- यूएस कैपिटल में हिंसा हुई थी.
- मार्क जुकरबर्ग ने ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा दिया था.
- ये बैन 2 साल बाद 2023 में हटाया गया था.
जुकरबर्ग और एक्स के मालिक एलन मस्क सहित प्रौद्योगिकी दिग्गजों को ट्रंप ने अपने पक्ष में कर लिया है. दोनों ही वाशिंगटन में ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. जुकरबर्ग ने ट्रंप के प्रति समर्थन व्यक्त किया है और उन्होंने मेटा की नीतियों में बदलाव करके प्रतिबंध हटा दिए हैं.
जुकरबर्ग के इस समझौते को संबंध मजबूत करने की एक कोशिश के तौर पर देखी जा रही है. मेटा ने ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.6 करोड़ रुपए) का दान भी दिया था. जुकरबर्ग ने इस महत्वपूर्ण समारोह में शिरकत की थी.
ट्रंप और जुकरबर्ग के रिश्ते पिछले कई सालों से तनावपूर्ण रहे हैं. ट्रंप ने 2017 में जुकरबर्ग के फेसबुक प्लेटफॉर्म को ‘ट्रंप विरोधी’ कहा था. चार साल बाद अकाउंट डिलीट करने के बाद ट्रम्प और जुकरबर्ग के रिश्ते और भी बुरे हो गए थे.
एबीसी न्यूज से भी हुआ था समझौता
वहीं, इससे पहले दिसंबर में एबीसी न्यूज ने ट्रंप द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को निपटाने के लिए 15 मिलियन डॉलर का समझौता भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की थी. यह विवाद एक एंकर द्वारा ट्रंप के बारे में की गई टिप्पणियों से उत्पन्न हुआ था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कब्ज से रहते हैं परेशान तो रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज, सुबह उठते ही झट से साफ होगा पेट
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
बाबा के हाथ-पैर में उंगलियों का ढेर, वायरल Video देख लोग हैरान, बोले- ये हमारे गोला का नहीं लगता
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
मूंगफली और सिगरेट बेचा तो कभी चिपकाए फिल्मों के पोस्टर, आज 200 करोड़ का मालिक है यह सुपरस्टार, मां के साथ दिख रहे इस बच्चे को पहचाना क्या?
January 18, 2025 | by Deshvidesh News