सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन की मेकओवर के बाद वायरल हुईं तस्वीरें, खूबसूरत दिखीं इतनी तोड़े कई हीरोइनों के रिकॉर्ड
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

1994 भारत के लिए एक यादगार साल रहा. मिस यूनिवर्स कंपटीशन में हमारे देश ने पहली दफा कामयाबी का झंडा गाड़ा. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं और अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया. विश्व सुंदरी बनने के बाद सुष्मिता ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. साल 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ के साथ सुष्मिता ने बॉलीवुड में दस्तक दी और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Daughter) ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद रेने और अलीशा नाम की दो बेटियों को गोद लिया. सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने उनकी ही तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं.
गौरतलब है कि सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती हैं और उनके साथ आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती हैं. वहीं एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रेने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रेने को एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. रेने (Renee Sen) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. इस फोटो में उनके साथ सुष्मिता सेन भी थीं. फोटो में रेने ने रफल साड़ी पहनी थी और गले में एक हेवी नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया था. रेने को साड़ी में देख जहां लोग हैरान थे तो वहीं लोगों को उनका मेकओवर पसंद आ रहा था. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, ‘रेने का मेकओवर अच्छा है. बिना चश्मा और इस लुक में उन्हें पहचानना मुश्किल है’.
बता दें, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Daughter Renee Photo) की बेटी रेने अपनी मां की तरह टैलेंटेड हैं. अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि वे शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं. 13 मिनट की इस फिल्म में रेने ने साबित कर दिया है कि वे एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. आने वाले दिनों में रेने सेन कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
RELATED POSTS
View all