Deva Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पस्त पड़ गई देवा, चौथे दिन बस इतनी हुई कमाई
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Deva Box Office Collection: मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज की पहली हिंदी फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज हुई थी और तब से यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए संघर्ष कर रही है. फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े लाड रोल में हैं. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई लेकिन भारत में लगभग 21.36 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. देवा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर वेबसाइट ने बताया है कि देवा भारत में लगभग 2.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने में सफल रही और इसका कुल कलेक्शन 21.36 करोड़ रुपये है.
देवा ने अपने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने वीकेंड पर उछाल देखा और शनिवार और रविवार को 6.4 करोड़ रुपये और 7.25 करोड़ रुपये कमाए. सोमवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 7.53% रही. प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि फिल्म ने भारत में 8.30 करोड़ रुपये और विदेशों में 3.45 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने अपने तीसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल मिलाकर 34.01 करोड़ रुपये की कमाई की.
हाल ही में बातचीत के दौरान शाहिद ने देवा और उनकी हिट फिल्म कबीर सिंह के बीच तुलना के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह एक एग्रेसिव किरदार है लेकिन देवा बहुत देवा है. इसमें कोई कबीर सिंह नहीं है. देवा किसी भी अन्य किरदार की तरह नहीं है. कबीर सिंह तक लोगों ने पूछा कि क्या वह उड़ता पंजाब के टॉमी सिंह की तरह है.”
बता दें कि देवा 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी शाहिद के बारे में है जो एसीपी देव अम्ब्रे का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते हुए अपनी याददाश्त खो देता है और पूजा हेगड़े उसकी गर्लफ्रेंड, दीया सथाये नाम की एक रिपोर्टर के किरदार में हैं.
RELATED POSTS
View all