Mahashivratri Wishes: आज महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्तों को भेजें ये शुभकामनाएं, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Mahashivratri 2025: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही मां पार्वती और महादेव विवाह के बंधन में बंधे थे. ऐसे में महाशिवरात्रि का व्रत कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में रखती हैं और शादीशुदा महिलाएं इस व्रत को अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं. पुरुष महादेव की कृपा पाने के लिए शिवरात्रि का व्रत रखते हैं. इस साल महाशिवरात्रि आज 26 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जा रही है. ऐसे में यहां दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं (Mahashivratri Wishes) आप भी सभी को भेज सकते हैं.
Mahashivratri 2025: भगवान शिव की इस आरती और मंत्र से करें पूजा संपन्न, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, मैसेज और स्टेटस | Mahashivratri Wishes, Messages And Status
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
बस एक फूल
और एक बेलपत्र
एक लोटा हो जल की धार
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

Photo Credit: pinterest
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
शिव भक्ति से मिलता है नूर
सबके दिलों को मिलता है सुकून,
जो भी लेता है भोले का दिल से नाम,
उसके पूर्ण होते सारे काम.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
शंकर जी की महिमा है अपरमपार
भोलेनाथ करते हैं हर किसी का उद्धार
आप सभी पर सदा शिव जी की कृपा बनी रहे.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
हर हर महादेव!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ऑडिशन के लिए 4 महीने लेट हो गया था ये एक्टर, कई मिन्नतों के बाद मिला परफॉर्म करने का मौका और ऐसा जादू चला कि मिल गई हाथ से निकल चुकी फिल्म
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
प्रीति जिंटा से फैन ने पूछा राहुल गांधी पर मानहानि का केस कब करोगी तो एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
फैक्ट चेक: क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नाचते दिखे कांग्रेसी नेता
February 10, 2025 | by Deshvidesh News