Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Maha Kumbh 2025 Mela: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम माना जाता है. जो हर 12 साल में भारत में आयोजित होता है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले के बीच, लाखों श्रद्धालु धार्मिक उत्सव में भाग लेने और त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 स्थित मीडिया सेंटर के पास सोमवार को उत्तर प्रदेश के पहले डबल डेकर बस रेस्टोरेंट पंपकिन का उद्घाटन किया गया. डबल डेकर बस फूड कोर्ट के संस्थापक मनवीर गोदरा ने बताया कि इस खास रेस्टोरेंट के नीचे किचन और पहले फ्लोर में रेस्टोरेंट है जहां एक साथ 25 लोग बैठ कर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंपकिन ब्रांड की लांचिंग महाकुंभ मेले से की जा रही है और आने वाले समय में काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों पर यह रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा. इस रेस्टोरेंट में भोजन की दर किफायती रखी गई है और यहां विशेष अवसर पर उपवास का खाना भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी करते हैं इस बीज का सेवन, तो आज से ही कर दें बंद नहीं तो पड़ सकता है पछताना
बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ से संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा.
आपको बता दें कि महाकुंभ हिंदुओं का एक ऐसा धार्मिक मेला है जिसमें आपको साधु संतों की ऐसी झलक देखने को मिलेगी जिसे शायद ही कहीं देखा जाता हो.
इससे पहले भी यूपी सरकार ने खाद्य वितरण ऐप वायु के लिए 1.5 करोड़ से अधिक महाप्रसाद ऑर्डर देने के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी की है. ऐप के अनुसार, भक्तों को अपना ऑर्डर देने के सात दिनों के भीतर महाप्रसाद प्राप्त होगा.
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के अंदर स्थित भोजनालयों में खाने की क्वालिटी का निरीक्षण करने के लिए मोबाइल लैब की तैनाती भी है. इस पहल का उद्देश्य खाने की स्वच्छता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखना है.
कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ओबीसी, पूर्वांचली, पंजाबी, हरियाणवी हर तरफ बजा बीजेपी का डंका, जानिए दिल्ली चुनाव में मोदी ने कैसे निकाला जीत का फॉर्मूला
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
MP की इस महिला कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों के साथ किया जमकर डांस, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 200 मीटर लंबा ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज
March 1, 2025 | by Deshvidesh News