Live News : आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र, राजस्थान में पांच वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगी.
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को पांच वर्षीय एक बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया.
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ट्रेंडिंग में हैं.
RELATED POSTS
View all