Kim Sae Ron death: साउथ कोरिया की एक्ट्रेस किम का निधन, घर पर मिली लाश
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

एक्ट्रेस किम से रॉन 16 फरवरी को अपने घर पर मृत पाई गईं. उनकी मौत की खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका दिया है. किम सियोल के सेओंगडोंग-गु में अपने घर पर मृत पाई गईं. महज 24 साल की इस युवा स्टार ने फैन्स और कोस्टार्स को सदमे में डाल दिया है. सेओंगडोंग पुलिस स्टेशन के मुताबिक एक परिचित द्वारा किम को खोजे जाने के बाद लगभग 4:50 बजे इमरजेंसी सर्विस को किम के घर पर बुलाया गया था. शख्स ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया जिससे तुरंत एक्शन हुआ. पहुंचने पर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या बाहरी घुसपैठ के कोई साफ सबूत नहीं थे. इससे अधिकारियों को यकीन हो गया कि कोई आपराधिक घटना नहीं थी, लेकिन मौत के कारण की जांच जारी है.
चोसुन बिज की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि, “अभी तक, बाहरी घुसपैठ या आपराधिक गतिविधि के कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन मौत के कारण की जांच जारी है”. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ब्लडहाउंड्स, लीवरेज, मिरर ऑफ द विच, टू बी कंटीन्यूड, हाय! स्कूल – लव ऑन समेत कई पॉपुलर नाटकों में अपने किरदारों के लिए पहचान हासिल की थी.
किम के निधन की जांच जारी है पुलिस ने पुष्टि की है कि वे सभी संभावित कारणों की गहन जांच कर रहे हैं लेकिन इस समय कोई और डिटेल नहीं बताई गई हैं. किम से रॉन के अचानक चले जाने से उनके चाहने वाले, इंडस्ट्री के लो और उनके फैन्स स्तब्ध हैं और आने वाले दिनों में उनकी मौत का कारण जांच का केंद्र बने रहने की उम्मीद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर ट्रोल होने के बाद आया उदित नारायण का रिएक्शन, बोले- ये सब दीवानगी होती है…
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025 Expectations : क्या वित्त मंत्री Crypto पर Tax में दे सकती हैं राहत? जानें क्या हैं उम्मीदें
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में खुलेआम जनता को धमकी दी जा रही, दिल्ली पुलिस बेबस : अरविंद केजरीवाल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News