पाक सिंगर-एक्ट्रेस जो नाम बदल कर बॉलीवुड में बनीं सिंगर,’चलो तो कट ही जाएगा सफर’…गाकर हुई मशहूर,कई भाषाओं में सुने जाते हैं उसके गाने
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

पाकिस्तान का गायकी से बड़ा गहरा लगाव है. हिंदी सिनेमा में शुरुआत से ही पाक गायकों का अलग ही जलवा रहा है, इसमें नुसरत फतेह अली खान हो या फिर राहत फतेह अली खान. सिनेमा की शुरुआत में भी कई पाक गायकों ने अपनी आवाज का जादू भारत में बिखेरा था, जो विरासत आज तक चली आ रही है. कई पाक गानों को हिंदी सिनेमा में अलग सुर ताल के साथ सुना जाता रहा है और यह आज भी जारी है. गुजरे जमाने की पाक सिंगर जो बाद में नाम बदलकर पाक सिनेमा की अभिनेत्री बनीं और अचानक गायब हो गईं. मसर्रत नजीर अपनी गायकी से लोगों को दीवाना बनाती रही हैं. मसर्रत ने 50 और 60 के दशक में पाक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गायकी से हंगामा मचाया था. इनके गाए गाने आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक पंजाबी फॉक सॉन्ग हम आपके सामने पेश कर रहे हैं.
सिंगर से बनीं एक्ट्रेस
मसर्रत नजीर अपने वायरल वीडियो में पंजाबी फोक सॉन्ग ‘लिख-लिख चिठियां मैं पांदी’ गाती दिख रही हैं, जो भारत में कई भाषाओं में सुना जा चुका है. चले तो सफर कट ही जाएगा फेम सिंगर मसर्रत को सिल्वर स्क्रीन की स्पार्कलिंग स्टार भी कहा जाता है. मसर्रत ने सिंगिंग के बाद अपना नाम बदला और वह पाक अभिनेत्री बनकर फिल्मों में काम करने लग गईं. मसर्रत ने कई पाक फिल्मों में काम किया. मसर्रत ने 15 साल की उम्र में ही पाक सिनेमा में कदम रखा दिया था. 1955 में उन्होंने एक उर्दू फिल्म कातिल और दो पंजाबी फिल्में पत्तन और पाटे खान से अभिनय की शुरुआत की थी. मसर्रत ने तीन दशक तक फिल्मों में काम किया और आखिरी बार उन्हें पश्तो फिल्म द भाभी बांगरी (1988) में देखा गया था.
मसर्रत के बारे में
मसर्रत का जन्म 13 अक्टूबर 1940 को पाकिस्तान के लाहौर में एक कश्मीरी मूल के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. उनके पिता नजीर अहमद एक कॉन्ट्रैक्टर थे. मसर्रत के पेरेंट्स उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. वहीं, मसर्रत ने भी 10वीं और 12वीं 75 फीसदी से ज्यादा अंकों से पास की. मसर्रत को द सिल्वर स्क्रीन स्पार्कलिंग स्टार के साथ-साथ चांदनी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, साल 1965 में एक फिजिशियन से घर बसाकर मसर्रत कनाडा में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. आज मसर्रत 84 साल की हो रही हैं.
RELATED POSTS
View all