Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Delhi Minister Portfolio: दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, CM रेखा गुप्ता खुद देखेंगी वित्त विभाग; जानें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय 

February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Minister Portfolio: दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, CM रेखा गुप्ता खुद देखेंगी वित्त विभाग; जानें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय

Delhi Minister Portfolio: दिल्ली के मंत्रियों के बीच में विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्त, योजना, राजस्व सहित कई अन्य विभाग हैं. वहीं परवेश सिंह साहिब के पास लोक निर्माण विभाग, विधायी कार्य जैसे विभाग हैं. आशीष सूद के पास गृह, बिजली सहित अन्य विभाग है. यहां देखें किसे कौन का मंत्रालय मिला.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास- वित्त, योजना, जीएडी, डब्ल्यूसीडी, सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, आई एंड पीआर, सतर्कता, एआर. (कोई अन्य विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित न किया गया हो)

दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा.

दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा.

परवेश सिंह साहिब के पास- लोक निर्माण विभाग, विधायी कार्य, आई एंड एफसी, जल, गुरुद्वारा चुनाव

आशीष सूद के पास- गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा.

मनजिंदर सिंह सिरसा के पास- मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग.

रविंदर सिंह इंद्राज के पास- मंत्री समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता, चुनाव

कपिल मिश्रा के पास- कानून एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग

डॉ. पंकज कुमार सिंह के पास- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी.

खबर अपडेट की जा रही है.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp