महाकुंभ वाली मोनालिसा की बहन भी है गजब की खूबसूरत, फोटोज वायरल हुईं तो लोग बोले ये ज्यादा सुंदर है
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ 2025 श्रद्धालुओं के लिए तो एक खास मौका रहा ही. साथ ही साथ एक लड़की के लिए भी बहुत खास और जिंदगी बदलने वाला मौका बन गया. ये लड़की है मोनालिसा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुईं कि ये रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. इस नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बन गए और कुंभ पहुंच रहे लोग मोनालिसा के साथ तस्वीर खिंचवाने के मौके की चाहत के चलते उसकी खोज में निकलने लगे. फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ से मोनालिसा और उनका परिवार इतना परेशान हुआ कि उन्होंने मोना को घर भेज दिया. मोना वहां से तो चली गईं लेकिन कामयाबी उनका पता पूछते हुए घर तक पहुंच गई. फिल्म मेकर सनोज मिश्रा उनके घर तक पहुंचे और फिल्म ऑफर की. अब मोनालिसा तो ‘द डायरीज ऑफ मणिपुर’ की हीरोइन बन गईं इस बीच उनकी बहन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आने लगी हैं.

बहन इशिका के साथ मोनालिसा
कौन है मोनालिसा की बहन ?
मोनालिसा की बहन का इशिका है और वो भी अपनी बहन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. इशिका भी अपनी नैचुरल ब्यूटी से लोगों का दिल जीत रही हैं. नेटिजन्स इन भोसले सिस्टर्स की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. अगर आप फीचर्स की बात करें तो इशिका के फीचर्स भी काफी शार्प हैं और उनके चेहरे में एक अट्रैक्शन है जो देखनेवालों को मोहित करता है.

इशिका की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
मोनालिसा ने मां को दी सोने की चेन
कुछ दिन पहले मोनालिसा ने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मोनालिसा अपनी मां को चेन पहनाती नजर आई थीं. मोनालिसा का मां के लिए तोहफा लाना इंटरनेट यूजर्स को बहुत इंप्रेस कर गया और लोगों ने उनके संस्कारों की तारीफ की.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन हैं चंद्रा आर्या? जिन्होंने ट्रूडो की विदाई के बाद कनाडा के PM पद के लिए ठोकी दावेदारी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
नागा साधु अपने पास क्यों रखते हैं अस्त्र-शस्त्र, क्यों नहीं पहनते कपड़े, जानिए इसके पीछे का रहस्य
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
मेरठ में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या, घर के बेड बॉक्स के अंदर मिले शव
January 10, 2025 | by Deshvidesh News