Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन 2025 सत्र 1 फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

February 11, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन 2025 सत्र 1 फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

JEE Mains 2025 Final Answer Key: एनटीए ने जेईई मेन 2025 यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सत्र 1 का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है.  जिन उम्मीदवारों ने जनवरी सत्र की जेईई मेन 2025 परीक्षा में भाग लिया है, वे जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने फाइनल आंसर-की जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए जारी किया है. एनटीए ने जेईई मेन सत्र 1 की विभिन्न शिफ्टों में पूछे गए 12 प्रश्नों को फाइनल आंसर-की से हटा दिया है. एनटीए के अनुसार, हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलेंगे.

फाइनल आंसर-की के आधार पर उम्मीदवार अपने जेईई मेन 2025 रिजल्ट का अंदाजा भी लगा सकते हैं. हालांकि कई वेबसाइट द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2025 जारी किए जाने की बात कही जा रही है. लेकिन इंटर्नल एरर के चलते इसे चेक नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन सत्र 1 प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था, जिसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी थी. 

जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर हुई थी. 22 से 29 जनवरी तक जेईई मेन 2025 पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक का पेपर हुआ था, वहीं 30 जनवरी को  बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई थी. जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र की परीक्षा के खत्म होते ही एनटीए ने जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर-की 2025 (How to Check JEE Main 2025 Final Answer key)

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर JEE (Main) – 2025 : SESSION – 1 FINAL ANSWER KEY OF B.E. / B.Tech AS ON 10.02.2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करते ही जेईई मेन सत्र 1 फाइनल आंसर-की बीई/ बीटेक का स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • फाइनल आंसर-की से उम्मीदवार अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं. 

  • अंत में भविष्य के जेईई मेन 2025 सत्र 1 आंसर-की पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp