Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की छावा की रफ्तार नहीं हो रही कम, अब 7वें दिन बना दिया ये रिकॉर्ड
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava 7 Days Box Office Collection: लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक वार-ड्रामा में छत्रपति संभाजी महाराज में ऑडियंस का दिल जीत रहे विक्की कौशल की छावा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म का जहां हर दिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं रअब इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 7 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि अब यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है, जिसके चलते फिल्म चर्चा में है.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शूरुआती आंकड़ों के अनुसार, 7वें दिन छावा ने 22 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके साथ ही भारत में फिल्म का आंकड़ा 219.75 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 270 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जबकि फिल्म का बजट केवल 130 करोड़ का है, जो कि फिल्म ने पार कर लिया है.
6 दिन में कमाई देखें तो पहले दिन छावा ने 31 करोड़ की ओपनिंग अपने नाम की थी. दूसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. तीसरे दिन यह आंकड़ा 48.5 करोड़ जा पहुंचा. लेकिन वीकडेज में कमाई 24 करोड़ जा पहुंचीं. इसके बाद पांचवे दिन 25.25 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि छठे दिन आंकड़ा बढ़कर 32 करोड़ कमाई जा पहुंची.
गौरतलब है कि विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रोल में अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में, आशुतोष राणा सरसेनापति हम्बीराव मोहिते की भूमिका में, दिव्या दत्ता सोयाराबाई की भूमिका में और डायना पेंटी औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका में नजर आ रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार हुआ धाराशायी, इन वजहों से सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
VIDEO: धर्मेंद्र को जब मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, पास खड़े दिलीप कुमार के साथ किया कुछ ऐसा, सायरा बानो भी रह गईं हैरान
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट: 10 मिनट में बांद्रा से मरीन ड्राइव तक यात्रा, मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत
January 28, 2025 | by Deshvidesh News